---विज्ञापन---

IND vs SA: जीता हुआ मैच हारकर भी चिल मूड में कप्तान सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर कही बड़ी बात

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हराया। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार के बावजूद टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 11, 2024 09:11
Share :
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav IND vs SA: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टी-20 मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के बॉलर्स ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन वह हार को नहीं टाल सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 124 रन लगाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। हार के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि उन्हें टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती के स्पेल की जमकर तारीफ की।

हार के बावजूद टीम पर गर्व

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में मिली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “एक टी-20 मैच में अगर 125 रनों को डिफेंड करते हुए कोई गेंदबाज पांच विकेट चटका रहा है तो यह कमाल की बात है। वरुण ने इसके लिए काफी लंबा इंतजार किया है। उन्होंने अपनी बॉलिंग पर कड़ी मेहनत की है और उनके इस स्पेल को हर किसी ने एन्जॉय किया। आप जितना भी टोटल बनाए उसे आपको बैक करना होता है। जाहिर तौर पर एक टी-20 मैच में आप सिर्फ 120 रन नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन जिस तरह से टीम के बॉलर्स ने प्रदर्शन किया उस पर मुझे गर्व है। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और हमारे बॉलर्स ने प्लानिंग को बेहतरीन तरीके से एग्जीक्यूट किया।”

---विज्ञापन---

बल्लेबाजी को लेकर क्या बोले सूर्या?

टीम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर बात करते हुए कप्तान सूर्या ने कहा, “बल्लेबाजी की बात करें, तो कभी-कभार आप गुच्छों में विकेट गंवा देते हैं, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। हमको इस प्रदर्शन से सीख लेगी होगी और जाहिर तौर पर हम अपने ब्रांड ऑफ क्रिकेट को आगे भी जारी रखेंगे।” दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। पिछले मैच में सेंचुरी जमाने वाले संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार और अभिषेक शर्मा भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जिसके बूते टीम इंडिया 124 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 11, 2024 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें