---विज्ञापन---

खेल

Brock Lesnar, John Cena समेत 5 दिग्गज जिन्हें WWE रिंग में धूल चटा चुके हैं Roman Reigns

रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में खूब सफलता हासिल की है। इसी बीच कई सारे दिग्गजों के खिलाफ उन्हें लड़ने का सौभाग्य मिला। रेंस ने इसमें से कुछ को धूल भी चटाई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 6, 2025 16:30
Roman Reigns, John Cena, Brock Lesnar
रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को हराया है (Image via WWE.com)

Legends Roman Reigns Defeated: WWE के मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस हैं। उन्होंने 2012 में डेब्यू किया था और बतौर टैग टीम काम करना शुरू किया था। बाद में उन्होंने अकेले दम पर अपना नाम बनाया। 2020 में विलेन बनने के बाद रेंस की किस्मत पूरी तरह से बदल गई और वो रेसलिंग जगत का सबसे बड़ा नाम बन गए। रोमन ने अपने 13 साल लंबे करियर में कई अलग-अलग दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें हराया है। आइए जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना समेत किन 5 दिग्गजों को WWE रिंग में रोमन रेंस धूल चटा चुके हैं।

1. जॉन सीना

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना की सालों पहले रोमन रेंस से दुश्मनी देखने को मिली थी। No Mercy 2017 में रोमन और जॉन के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। इस मुकाबले में रोमन ने बड़ी जीत अपने नाम की। रेंस के लिए यह करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक थी। कुछ सालों बाद SummerSlam 2021 में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी मैच हुआ था। इसमें भी सीना विजयी रहे थे।

---विज्ञापन---

2. द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने WWE में 30 सालों तक काम किया और कई दिग्गजों को वो पराजित करने में सफल रहे। रोमन रेंस से भी दिग्गज की दुश्मनी देखने को मिली है। उनके बीच WrestleMania 33 में नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था। इसके पहले सिर्फ ब्रॉक लैसनर ने ही टेकर को साल के सबसे बड़े इवेंट में हराया था। रोमन रेंस के लिए इसी वजह से बहुत बड़ा चैलेंज सामने था। हालांकि, रेंस का पलड़ा अंत में भारी रहा। रेंस ने रोप्स का सहारा लेकर द डेडमैन पर शानदार स्पीयर लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की।

3. ब्रॉक लैसनर

रोमन रेंस के WWE करियर के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक ब्रॉक लैसनर हैं। अलग-अलग मौकों पर उनके बीच मैच हुआ है। लैसनर ने कुछ मौकों पर रोमन को हराया है। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने भी लैसनर पर जीत दर्ज की हुई है। SummerSlam 2018 में रोमन ने ब्रॉक को अपने करियर में पहली बार हराया था और यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उनके बीच आखिरी मुकाबला SummerSlam 2022 में हुआ था। इसमें रेंस ने द बीस्ट को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की।

---विज्ञापन---

4. ट्रिपल एच

रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच 2016 में शानदार दुश्मनी देखने को मिली थी। Survivor Series 2015 से इसकी शुरुआत हुई थी और और फिर WrestleMania 32 में उनके बीच आखिर मैच हुआ। ट्रिपल एच इस शो में बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गए थे। रोमन रेंस ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। ट्रिपल एच की पत्नी स्टैफनी मैकमैहन ने भी दखल देने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में रोमन को जीत मिली और वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। WWE के मौजूदा क्रिएटिव हेड को हराना एकमात्र ट्राइबल चीफ के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

5. गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग ने रेसलिंग जगत में अपने खतरनाक अंदाज से खूब नाम कमाया है। गोल्डबर्ग अपने रिटायरमेंट के करीब हैं। Saturday Night’s Main Event में उनके करियर का आखिरी मैच होगा। खैर, दिग्गज का इसके पहले अंतिम मुकाबला Elimination Chamber 2022 में आया था, जहां उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मुकाबले में रेंस ने जीत दर्ज की और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।

ये भी पढ़ें:- भारतीय WWE फैन ने ‘The Undertaker’ के अंदाज में की एंट्री, डेडमैन भी हुए मुरीद, देखें शानदार वीडियो

First published on: Jul 06, 2025 04:30 PM

WWE
संबंधित खबरें