---विज्ञापन---

IND vs AUS: कंगारुओं की उन्हीं के घर में हालत खराब कर रहा भारतीय तेज गेंदबाज, क्या मिलेगा पहले टेस्ट में मौका?

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, साथ ही कंगारुओं के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भी दावा भी पेश किया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 9, 2024 14:25
Share :
Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

Border Gavaskar Trophy 2024: 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में इस पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह का सही जोड़ीदार कौन होगा, इसको लेकर लगातार बातें हो रही हैं। हालांकि अब लगता है कि टीम को शमी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट मिल गया है। हम यहां बात कर रहे हैं लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए दावा पेश किया है।

कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन कृष्णा ने पहले 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। कृष्णा यहां अपने पहले स्पेल में असाधारण दिखे, जहां उन्होंने चार ओवर फेंके और सिर्फ छह रन दिए। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में भी मार्क हैरिस सहित चार कंगारू बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे, जिन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी। पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की जगह पक्की नजर आ रही है, लेकिन अगर टीम चार गेंदबाजों के साथ उतरती है तो फिर प्रसिद्द कृष्णा की जगह पक्की है।

---विज्ञापन---

बैटिंग में भी कृष्णा ने बिखेरी चमक

मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी के 38 रनों पर आउट होने के बाद कृष्णा 57वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने यहां तनुश कोटियन के साथ 49 रनों की साझेदारी की। कृष्णा ने 43 गेंदों में 29 रन की पारी में पांच चौके लगाए, जहां उनकी पारी ऑफ स्पिनर कोरी रोचिचियोली ने खत्म की। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ए ने दूसरी पारी में 229 रन बनाए और कंगारू टीम के सामने जीत के लिए 168 रनों का टारगेट रखा।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल

18 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं प्रसिद्ध

बता दें कि कृष्णा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। कर्नाटक में जन्मे इस गेंदबाज ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें अब तक सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए हैं। कृष्णा ज्यादातर चोटों से जूझने के कारण कई महीनों तक खेल से दूर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 09, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें