---विज्ञापन---

Border Gavaskar Trophy 2024-25 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से जीतना जरूरी है। यह सीरीज तेज पिचों पर रोमांचक होगी।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 19, 2024 19:12
Share :
Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज 22 नवंबर 2024 से शुरू होकर 7 जनवरी 2025 तक चलेगी। पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम का लक्ष्य सिर्फ जीतना ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह पक्की करना भी है। इस सीरीज में भारतीय टीम को 4-0 से जीत की जरूरत है। तेज पिचों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा होगी। आइए जानते हैं इस सीरीज का पूरा शेड्यूल और मैचों की खास बातें।

Perth

---विज्ञापन---

पहला टेस्ट: पर्थ (22-26 नवंबर) | शुरुआत समय: सुबह 7:50 बजे (IST)

पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा। पर्थ की तेज पिच भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

BGT

---विज्ञापन---

वॉर्म-अप मैच: इंडिया ए बनाम प्राइम मिनिस्टर XI

यह अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:10 बजे शुरू होगा। यह मैच भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को समझने का मौका देगा।

Adelaide Oval

दूसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल (पिंक-बॉल टेस्ट) | 6-10 दिसंबर | शुरुआत समय: सुबह 9:30 बजे (IST)

यह पिंक-बॉल टेस्ट नाइट मैच होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम को फ्लडलाइट्स के नीचे खेलने का मौका मिलेगा। पिंक गेंद की स्विंग ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Gabba

तीसरा टेस्ट: गाबा, ब्रिस्बेन (14-18 दिसंबर) | शुरुआत समय: सुबह 5:50 बजे (IST)

गाबा का मैदान ऑस्ट्रेलियाई टीम का किला माना जाता है। इस मैदान पर भारत को हमेशा कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। भारतीय टीम को यहां जीतने के लिए पूरी रणनीति के साथ उतरना होगा।

Melbourne Cricket Ground

चौथा टेस्ट: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (बॉक्सिंग डे टेस्ट) | 26-30 दिसंबर | शुरुआत समय: सुबह 5:00 बजे (IST)

बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मैच साल के अंत का एक बड़ा इवेंट होता है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।

Sydney Cricket Ground

न्यू ईयर टेस्ट: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 3-7 जनवरी | शुरुआत समय: सुबह 5:00 बजे (IST)

साल 2025 की शुरुआत सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट से होगी। यह टेस्ट मैच पूरे सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। भारतीय टीम को यहां जीत के साथ सीरीज खत्म करने का लक्ष्य होगा।

Border Gavaskar Trophy

भारत के लिए WTC फाइनल के मायने

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। फाइनल में बिना किसी अन्य टीम के नतीजों पर निर्भर हुए जगह बनाने के लिए भारत को यह सीरीज 4-0 से जीतनी होगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 19, 2024 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें