---विज्ञापन---

खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की एंट्री या एग्जिट, बड़ा अपडेट आया सामने

Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिलहाल भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. श्रेयस अय्यर पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अय्यर फिलहाल अपनी चोट की वजह से रिहैब कर रहे हैं. अब उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 2, 2026 16:12

Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर भी आगामी सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं. अब उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. अय्यर फिटनेस क्लीयरेंस हासिल करने के लिए जल्द ही मैदान में नजर आएंगे और इसके बाद ही उन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार 31 वर्षीय बल्लेबाज शुक्रवार को ‘दो मैचों के सिमुलेशन’ से गुजरेंगे, जिसके बाद दूसरा सिमुलेशन सोमवार, 5 जनवरी को होगा. इसके बाद उनपर फैसला किया जाएगा. अय्यर फिलहाल बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में हैं और टीम इंडिया में वापसी पर जोर दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था. हालांकि फील्डिंग के दौरान उन्हें पसली में चोट लग गई थी. इसके बाद अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज से भी अय्यर को बाहर रखा गया था.

श्रेयस अय्यर का शानदार करियर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच में 36.86 की औसत के साथ 811 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 73 वनडे मैच में 47.81 की औसत के साथ 2917 रन बनाए हैं. वहीं, 51 टी-20 मैच में उन्होंने 30.66 की औसत के साथ 1104 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
11 जनवरी 2026पहला वनडेवडोदरा
14 जनवरी 2026दूसरा वनडेराजकोट
18 जनवरी 2026तीसरा वनडेइंदौर

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

First published on: Jan 02, 2026 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.