Mohammed Shami: 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी तकलीफ में नजर आए थे। थोड़ी देर के लिए उन्हें मैदान से बाहर भी होना पड़ा था। शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ औसतन गेंदबाजी की थी। अब सवाल ये है कि क्या शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं? हालांकि शमी की फिटनेस पर टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने बात की है।
शमी की चोट पर आया बड़ा अपडेट
पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती ओवर में ही शमी अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे। उनका इंटेट भी अच्छा नहीं दिख रहा था। गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज को मुश्किल में देखा गया था। शमी की वजह से थोड़ी देर के लिए मुकाबला भी रोक दिया गया था। तब मैदान पर फिजियो ने शमी का उपचार किया था। फिर शमी थोड़ी देर के लिए मैदान से दूर भी हो गए थे। उनके अलावा रोहित शर्मा को भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ा था। रोहित थोड़ी के लिए मैदान से बाहर भी हो गए थे। हालांकि दोनों की फिटनेस पर श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि रोहित और शमी में से किसी को भी कोई परेशानी नहीं है। दोनों खिलाड़ी फिट हैं।
वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के बाद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में मौका मिला था, क्योंकि तेज गेंदबाज को इंजरी हो गई थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 8 ओवर में 43 रन खर्च किए थे। शमी को इस दौरान एक भी सफलता नहीं मिली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।