---विज्ञापन---

3 महीने के लिए नेशनल टीम से बाहर हुए बेन स्टोक्स, सामने आई बड़ी वजह

Ben Stokes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 3 महीने क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे, जिसकी वजह सामने आई है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 24, 2024 12:25
Share :

Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लगभग 3 महीने के लिए नेशनल क्रिकेट टीम से बाहर हो गए हैं। हाल ही में स्टोक्स ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था और सीरीज भी अपने नाम की थी। लेकिन अब वह तीन महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहने वाले हैं।

बड़ी वजह आई सामने

स्टोक्स इन दिनों हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। इस वजह से दिग्गज खिलाड़ी को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया। स्टोक्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मेडिकल आधार पर उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच विश्व कप 2023 में खेला था। ये भी एक वजह है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुना गया।

---विज्ञापन---

स्टोक्स ने कही बड़ी बात

अपनी फिटनेस पर बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि मुझे अपने काम के शारीरिक पक्ष पर बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। ताकि मैं मैदान पर जाकर अपना काम सही ढंग से कर सकूं। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगला टेस्ट मैच 22 मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेलना है। हालांकि इससे पहले स्टोक्स को साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में हिस्सा लेना था। वह एमआई केपटाउन की ओर से खेलने वाले थे। लेकिन अब चोट की वजह से उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा।

शानदार रहा हालिया प्रदर्शन

स्टोक्स ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज में 80, 49 और 27 रनों की पारी खेली थी। साथ ही इस खिलाड़ी ने 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 24, 2024 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें