---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी, इंग्लैंड में बड़ा सिरदर्द बनेगा यह बल्लेबाज, शतक जड़कर दे डाली है वॉर्निंग!

Ben Duckett Century: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

Author Shubham Mishra Updated: May 22, 2025 19:50
Ben Duckett

Ben Duckett IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं से टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। इंग्लिश टीम के धाकड़ बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों को तगड़ा मैसेज भेजा है। यह बैटर कोई और नहीं, बल्कि बेन डकेट हैं। डकेट ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की डकेट ने जमकर धुनाई की और 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

डकेट बनेंगे भारतीय गेंदबाजों के लिए सिदर्द

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में बेन डकेट शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। उन्होंने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और तेज तर्रार अंदाज में बैटिंग करते हुए दिखाई दिए। डकेट को दूसरे छोर से जैक क्राउली का भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने 20 ओवर में ही 100 रनों का आंकडा़ पार कर लिया। फिफ्टी पूरी करने के बाद डकेट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 100 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया। डकेट ने 134 गेंदों में 140 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान इंग्लिश ओपनर ने 20 चौके और दो सिक्स जमाए।

---विज्ञापन---

डकेट भारतीय बॉलर्स के लिए आगामी टेस्ट सीरीज में बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड का ओपनर जबरदस्त फॉर्म में है और पिछली 12 पारियों में वह दो शतक और 2 फिफ्टी जमा चुके हैं। डकेट अगर इसी फॉर्म को भारत के खिलाफ भी जारी रखने में सफल रहे, तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

22 साल बाद इंग्लैंड पहुंची है जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैच खेलने पहुंची है। जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2003 में खेला था। हालांकि, इंग्लैंड से जिम्बाब्वे सिर्फ एक ही टेस्ट मैच में भिड़ेगी। इस टेस्ट मैच से इंग्लैंड भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लेगी। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है।

 

 

 

First published on: May 22, 2025 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें