Ben Duckett Fifty: राजकोट के मैदान पर बेन डकेट ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। फिल सॉल्ट के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद डकेट ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। डकेट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद डकेट ने तीसरे मुकाबले में 28 गेंदों पर 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान इंग्लिश सलामी बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। 182 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए डकेट ने कप्तान जोस बटलर संग मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप जमाई।
डकेट ने मचाया धमाल
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। फिल सॉल्ट बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे। सॉल्ट के पवेलियन लौटने के बाद डकेट ने कप्तान के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और रनगति को भी बनाए रखा।
A GOOD INNING BY BEN DUCKETT…..!!!!!!
– He scored 51 Runs in 18 balls including of 7 Fours and 2 Sixes in third T20 Match. pic.twitter.com/rWGpROktp7
---विज्ञापन---— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) January 28, 2025
डकेट आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिफ्टी जमाने के बाद डकेट अक्षर पटेल की फिरकी में फंस गए और 51 रन बनाकर चलते बने। अपनी इस पारी के दौरान डकेट ने 7 चौके और 2 छक्के जमाए।
जमाए लगातार पांच चौके
बेन डकेट ने अपनी इस पारी के दौरान लगातार पांच चौके जमाए। हार्दिक पांड्या के ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर डकेट ने एक के बाद एक तीन चौके जमाए। इसके बाद अगले ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ भी डकेट ने हाथ खोले और दो दनदनाते हुए चौके लगाए। सुंदर के इसी ओवर की आखिरी गेंद को डकेट ने डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाते हुए ओवर से 15 रन बटोरे। डकेट को दूसरे छोर से कप्तान बटलर का भी अच्छा साथ मिला। बटलर ने 22 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। हालांकि, बटलर राजकोट में अच्छी लय में दिखाई नहीं दिए।