---विज्ञापन---

खेल

अजीत अगरकर को BCCI ने दिया बड़ा तोहफा, साल 2026 तक करेंगे ये काम

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को बड़ा तोहफा दिया है। उनके कॉन्ट्रैक्ट को बीसीसीआई ने साल 2026 तक बढ़ा दिया है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 21, 2025 09:18
Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: हाल ही में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था। जून 2023 में अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनाया था। इसके बाद से उन्होंने कई बार ऐसी शानदार टीम का चयन किया, जिसने आईसीसी की 2 ट्रॉफी को भी अपने नाम किया। वहीं अब बीसीसीआई ने अगरकर को एक बड़ा तोहफा दिया है।

बीसीसीआई ने बढ़ाया अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक “बीसीसीआई ने अजीत अगरकर के कॉन्ट्रैक्ट को साल 2026 तक बढ़ा दिया है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म किया और टेस्ट-टी20 में अच्छा बदलाव देखा। अगरकर भी बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं।”

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने देखा मुश्किल दौर

अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया ने मुश्किल दौर भी देखा है। जब आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और रोहित शर्मा-विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित-विराट ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

---विज्ञापन---

इसके बाद टीम इंडिया के सामने कई सवाल थे कि क्या शुभमन गिल कप्तान के रूप में खरे उतर पाएंगे और विराट कोहली की जगह टेस्ट में कौन लेगा? हालांकि इंग्लैंड दौरे पर इन सभी सवालों के जवाब भी मिल गए। इस सीरीज में शुभमन गिल बेहतरीन कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। गिल के बल्ले से 5 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

टीम सिलेक्शन कमीटी में हो सकता है 1 बदलाव

फिलहाल टीम इंडिया की जो सिलेक्शन कमीटी है उसमें अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस सिलेक्शन कमीटी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। एस शरथ की जगह बीसीसीआई किसी नए चेहरे को शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया के स्पॉन्सर Dream 11 पर मंडराया खतरा, लग सकता है बैन

First published on: Aug 21, 2025 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.