---विज्ञापन---

खेल

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ के बाद BCCI ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी तोड़ी चुप्पी

Australian Women Cricketers Molestation: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. हालांकि इसके बाद आरोपी की पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बड़ा बयान सामने आया है. इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 21:12

Australian Women Cricketers Molestation: भारत में इन दिनों महिला वनडे विश्व कप 2025 खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. हालांकि गुरुवार को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ी कथित तौर पर जब होटल से कैफे की जा रहे थे, तब एक मोटरसाइकिल सवार ने खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की और अनुचित तरीके से छुआ. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान अकील हुसैन के रूप में हुई है. अब इस मामले में बीसीसीआई का बड़ा बयान सामने आया है.

बीसीसीआई ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ के बाद बीसीआई के सचिव देवजीत सैकया ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “भारत अपने आतिथ्य और देखभाल के लिए जाना जाता है. हम ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम अपराधी को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने हेतु राज्य पुलिस (मध्य प्रदेश) की सराहना करते हैं. अपराधी को दंडित करने के लिए कानून को अपना काम करने दें. हम आश्वासन देते हैं कि यदि आवश्यक हुआ तो सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए हम अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर पुनर्विचार करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सिडनी में विराट कोहली ने बचाया तिरंगे का सम्मान, किया ऐसा काम पूरी दुनिया में हो रहा नाम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी तोड़ी चुप्पी

महिला खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बोर्ड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बात की पुष्टि करता है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो सदस्यों के साथ इंदौर में एक व्यक्ति ने अनुचित व्यवहार किया. यह घटना उस समय हुई, जब वे होटल से कैफे की ओर जा रही थीं. टीम सुरक्षा ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और जांच चल रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कप्तानी छीनी, खतरे में पड़ी टीम में जगह, फिर ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से रोहित शर्मा ने दिया अजीत अगरकर को करारा जवाब

First published on: Oct 25, 2025 09:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.