---विज्ञापन---

खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का BCCI ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब, कहां खेले जाएंगे मैच?

India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर-दिसंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया पुरुष ए टीम और दक्षिण अफ्रीका पुरुष ए टीम के भारत दौरे के कार्यक्रमों की घोषणा की है

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 29, 2025 14:11
BCCI
BCCI

India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर-दिसंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया पुरुष ए टीम और दक्षिण अफ्रीका पुरुष ए टीम के भारत दौरे के कार्यक्रमों की घोषणा की है, जिसमें अलग-अलग फॉर्मेट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। सबसे पहले भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 14 सितंबर से होगा।

कहां खेली जाएगी वनडे सीरीज?

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी, जो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में काम करेगी। यह सीरीज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली जाएगी।

---विज्ञापन---

IND W vs AUS W वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

नं. तारीख समय मैच कार्यक्रम का स्थान
1 14-सितम्बर-25 1:30 दोपहर पहला वनडे चेन्नई
2 17-सितम्बर-25 1:30 दोपहर दूसरा वनडे चेन्नई
3 20-सितम्बर-25 1:30 दोपहल तीसरा वनडे चेन्नई

IND A vs AUS A वनडे-टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

 

 

नं. दिनांक (से) दिनांक (तक) मिलान कार्यक्रम का स्थान
1  16-सितम्बर-25 19-सितम्बर-25 पहला टेस्ट लखनऊ
2  23-सितम्बर-25 26-सितम्बर-25 दूसरा टेस्ट लखनऊ
3  30-सितम्बर-25 पहला वनडे कानपुर
4  03-अक्टूबर-25 दूसरा वनडे कानपुर
5 05-अक्टूबर-25 तीसरा वनडे कानपुर

IND A vs SA A वनडे-टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

इसके बाद साउथ अफ्रीका पुरुष ए टीम टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।

 

नं. दिनांक (से) दिनांक (तक) मिलान
1  30-अक्टूबर-25 02-नवम्बर-25 पहला टेस्ट
2  06-नवंबर-25 09-नवंबर-25 दूसरा टेस्ट
3 13-नवंबर-25 पहला वनडे
4 16-नवंबर-25 दूसरा वनडे
5 19-नवंबर-25 तीसरा वनडे

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अगर ऐसा हुआ तो….विराट कोहली आईपीएल से भी ले सकते हैं संन्यास

First published on: May 29, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें