---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तूफानी बैटर की वापसी, स्नेह राणा को भी मिली जगह

Indian Team Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 15, 2025 21:12
Shafali Verma

Indian Team Squad: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। शेफाली वर्मा की टी-20 टीम में वापसी हो गई है। हालांकि, उन्हें एकदिवसीय टीम में जगह नहीं दी गई है। स्नेह राणा दोनों ही फॉर्मेट की टीमों में कमबैक करने में सफल रही हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी-20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का आगाज 16 जुलाई से होगा।

शेफाली वर्मा की हुई वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। महिला प्रीमियर लीग में बल्ले से धमाल मचाने का इनाम शेफाली वर्मा को मिला है और उन्हें टी-20 टीम में जगह दी गई है। शेफाली का प्रदर्शन इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कमाल का रहा। उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 304 रन ठोके। वहीं, स्नेह राणा वनडे और टी-20 दोनों ही टीमें में कमबैक करने में सफल रही हैं। हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया की भी टीम टीम में एंट्री हुई है। स्नेह हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। लास्ट टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करने वालीं उमा छेत्री को जगह नहीं दी गई है।

---विज्ञापन---

रेणुका-श्रेयंका का कटा पत्ता

रेणुका सिंह और ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को दोनों ही टीमों में जगह नहीं दी गई है। बीसीसीआई ने इन दोनों प्लेयर्स को लेकर कोई जानकारी भी नहीं दी है। आयरलैंड के खिलाफ इसी साल डेब्यू करने वालीं सयाली सतघरे को दोनों ही फॉर्मेट में शामिल किया गया है। क्रांति गौड़ को काशवी गौतम के स्थान पर टीम में रखा गया है।

भारतीय महिला टीम की टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

टीम इंडिया की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

 

 

First published on: May 15, 2025 09:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें