BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने आखिरकार सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ए प्लस ग्रेड में ही रखा गया है। वहीं, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, शमी और ऋषभ पंत को ए ग्रेड में जगह दी गई है। टी-20 टीम की कप्तान बने सूर्यकुमार यादव को ग्रेड बी में ही रखा गया है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रहे हैं। अय्यर को ग्रेड बी में रखा गया है, तो ईशान को ग्रेड सी में जगह दी गई है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
---विज्ञापन---BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
अय्यर-ईशान की वापसी
बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर को धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है। वहीं, ईशान भी ग्रेड सी में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। अय्यर-ईशान को पिछली बार घरेलू क्रिकेट ना खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। ए ग्रेड में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को जगह दी गई है। वहीं, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को बी ग्रेड में रखा गया है।
युवा खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
बीसीसीआई ने हाल में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों की भी लॉटरी लगा डाली है। अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आकाशदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है। इन सभी प्लेयर्स को ग्रेड सी में रखा गया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, रजत पाटीदार, ईशान किशन और सरफराज खान को भी सी ग्रेड में रखा गया है।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट-
ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा।
ग्रेड ए: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।
ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर।
ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।