Bangladesh vs Netherlands 1st T20I: नीदरलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच सिलहट में खेला गया, जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने शानदार जीत हासिल करके 10 साल में पहली बार टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा करके दिखाया है। इस मैच को बांग्लादेश ने 39 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली थी।
बांग्लादेश का टी20 में बड़ा कारनामा
इस मैच को बांग्लादेश ने 39 गेंद रहते हुए जीत लिया था। बांग्लादेश को घर पर टी20 मैच में 10 साल के बाद शेष रहती गेंद के हिसाब से बड़ी जीत हासिल की है। इससे पहले बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ शेष रहती गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी, तब बांग्लादेश ने मैच को 48 गेंद शेष रहते जीत लिया था।
बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे। नीदरलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तेजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की तरप से तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। तस्कीन अहमद ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके सैफ हसन ने 2 और मुस्ताफिजुर ने 1 विकेट हासिल किया था।
Victory for the Tigers! Bangladesh won by 8 wickets! Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Netherlands T20I Cricket Series 2025 | 1st T20I 🏏#bangladeshcricket #cricket #BANVSNED #T20I #bangladesh #bdcricket #bdtigers #Tigers #BCB #BangladeshTigers #BangladeshCricketers… pic.twitter.com/S4vTNBAaWa
---विज्ञापन---— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 30, 2025
इसके बाद बांग्लादेश ने 137 रनों के आसान से लक्ष्य को 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लिटन दास ने 29 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान लिटन दास के बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले थे। वहीं सैफ हसन ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। जिसके चलते बांग्लादेश ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया था। बांग्लादेश ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान को नहीं खली बाबर-रिजवान की कमी, UAE को 31 रनों से रौंदा