PAK W vs BAN W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है. 2 अक्टूबर को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो में मुकाबला खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. पाकिस्तान की टीम मैच में 129 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका. एक भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला. बांग्लादेश ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बैटिंग में फ्लॉप हो गई पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम 38.3 ओवर में 129 रनों पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 35 गेंद में 17 रन बनाए, जबकि उमैमा सोहेल का खाता नहीं खुल सका. वह गोल्डन डक का शिकार हुईं. इसके अलावा सिदरा अमीन भी गोल्डन डक पर आउट हो गईं. वहीं चौथे नंबर पर रमीन शमीम ने 39 गेंद में 23 रन बनाए, जबकि आलिया रियाज ने 43 गेंद में 13 रन बनाए. कप्तान फातिमा सना के बल्ले से 33 गेंद में 22 रनों की पारी निकली. कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका, इसलिए टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को भी अच्छी शुरुआत नहीं हो सकी. टीम ने मैच में सात रन पर अपना पहला विकेट फरजाना हक के रूप में गंवाया. उन्होंने 17 गेंद में दो रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से रुबिया हैदर ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 77 गेंदों में 54 रन बनाए. उनके अलावा निगार सुल्ताना ने भी 23 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश ने 31.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शोरना अख्तर ने लिए. उन्होंने 3.3 ओवर में पांच रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा, नहीद अख्तर ने 8 ओवर में 19 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. वहीं, मारूफा अख्तर ने 7 ओवर में 31 रन खर्च कर दो विकेट अपनी झोली में डाल लिए. पाकिस्तान की ओर से फातमा सना ने 1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल