---विज्ञापन---

खेल

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलने पर बांग्लादेश को होगा इतने अरब का नुकसान! BCB को लगेगा बड़ा झटका

Bangladesh T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार कर दिया है. बोर्ड ने भारत में अपने सभी मैच खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अरबों रुपये का नुकसान होने वाला है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 24, 2026 16:06
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Bangladesh T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश ने खेलने से मना कर दिया है. बांग्लादेश अपने सभी मैच भारत के अलावा दूसरे देश में खेलना चाहती है. ऐसे में आईसीसी ने ऐसा करने से मना कर दिया है. अब बांग्लादेश को वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर अरबों रुपये का नुकसान होने वाला है. साथी ही बोर्ड की कमाई में तगड़ा झटका लगने वाला है.

इतने अरब का होगा नुकसान

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश को वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर 240 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा बांग्लादेश के प्रसारकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बोर्ड की आय में लगभग 60% या उससे भी अधिक की गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा भारत अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश का दौरा नहीं कर सकता है, जो अन्य देशों के खिलाफ 10 द्विपक्षीय मैचों के बराबर है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

भारत में भारी विरोध के बाद बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया था. मुस्ताफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा था. इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गई थी, जिसके बाद बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला किया था. हालांकि अब आईसीसी बांग्लादेश के शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहती है और बांग्लादेश भारत में न खेलन पर अड़ी हुई थी. क्रिकबज के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉलैंड को एंट्री दे दी है.

बांग्लादेश का ऐसा था शेड्यूल

तारीख (2026)मुकाबलासमय (भारतीय समयानुसार)स्टेडियम/शहर
7 फरवरीवेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेशदोपहर 3:00 बजेईडन गार्डन्स, कोलकाता
9 फरवरीबांग्लादेश बनाम इटलीसुबह 11:00 बजेईडन गार्डन्स, कोलकाता
14 फरवरीइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशदोपहर 3:00 बजेईडन गार्डन्स, कोलकाता
17 फरवरीबांग्लादेश बनाम नेपालशाम 7:00 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

First published on: Jan 24, 2026 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.