Bangladesh T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश ने खेलने से मना कर दिया है. बांग्लादेश अपने सभी मैच भारत के अलावा दूसरे देश में खेलना चाहती है. ऐसे में आईसीसी ने ऐसा करने से मना कर दिया है. अब बांग्लादेश को वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर अरबों रुपये का नुकसान होने वाला है. साथी ही बोर्ड की कमाई में तगड़ा झटका लगने वाला है.
इतने अरब का होगा नुकसान
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश को वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर 240 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा बांग्लादेश के प्रसारकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बोर्ड की आय में लगभग 60% या उससे भी अधिक की गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा भारत अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश का दौरा नहीं कर सकता है, जो अन्य देशों के खिलाफ 10 द्विपक्षीय मैचों के बराबर है.
यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह
क्या है पूरा मामला?
भारत में भारी विरोध के बाद बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया था. मुस्ताफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा था. इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गई थी, जिसके बाद बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला किया था. हालांकि अब आईसीसी बांग्लादेश के शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहती है और बांग्लादेश भारत में न खेलन पर अड़ी हुई थी. क्रिकबज के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉलैंड को एंट्री दे दी है.
बांग्लादेश का ऐसा था शेड्यूल
| तारीख (2026) | मुकाबला | समय (भारतीय समयानुसार) | स्टेडियम/शहर |
| 7 फरवरी | वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश | दोपहर 3:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
| 9 फरवरी | बांग्लादेश बनाम इटली | सुबह 11:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
| 14 फरवरी | इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश | दोपहर 3:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
| 17 फरवरी | बांग्लादेश बनाम नेपाल | शाम 7:00 बजे | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़










