Pakistan Cricket Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट इन बेहद खराब दौर से गुजर रही है। कप्तान और सेलेक्टर बदलने के बाद टीम का प्रदर्शन सुधर नहीं रहा है। चाहे आईसीसी का बड़ा इवेंट हो या द्विपक्षीय सीरीज हर जगह पाक टीम अपने फैंस को निराश कर रही है। भारत के साथ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद बाबर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
यहां तक खुद उनकी टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं अब पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखाई देने वाली है। इस सीरीज से पहले अब बाबर आजम को टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है और ये किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाई है।
जहीर अब्बास ने बाबर को टीम से बाहर करने की उठाई मांग
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास ने यूएई में क्रिकेट प्रेडिक्ट कॉन्क्लेव में बोलते हुए इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाबर को बाहर करने की मांग उठाई है। जहीर का कहना है कि अगर बाबर आजम रन नहीं बना रहा है तो उसको टीम से बाहर कर देना चाहिए। वह हमारा मुख्य बल्लेबाज है लेकिन फॉर्म में नहीं है, तो उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए।
VIDEO | Pakistan great Zaheer Abbas feels the comparisons between Virat Kohli and Babar Azam are baseless as the Indian superstar is a lot more consistent than the under-fire Pakistan batter.
---विज्ञापन---“Yeh fizool ki baatein hai (the comparisons are pointless). Virat Kohli scores in every… pic.twitter.com/lXrTj4BSup
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की! अब करना होगा ये काम
बाबर की विराट से तुलना बकवास
अक्सर देखा गया है कि बाबर आजम के फैंस उनकी तुलना भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दें को लेकर काफी चर्चाएं चलती रहती है। वहीं इसको लेकर जहीर अब्बास ने कहा कि विराट कोहली के साथ बाबर आजम की तुलना करना बकवास है। विराट हर मैच में रन बनाते हैं लेकिन बाबर हर मैच में फ्लॉप हो रहा है। तो कैसे ये तुलना हो सकती है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1. पहला टेस्ट (7-11 अक्टूबर)
2. दूसरा टेस्ट (15-19 अक्टूबर)
3. तीसरा टेस्ट (24-28 अक्टूबर)
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: क्या ड्रॉ हो जाएगा कानपुर टेस्ट? यहां देखें पांचवें दिन के मौसम पर ताजा अपडेट