---विज्ञापन---

SA vs PAK: सिर्फ 4 रन बनाकर भी बाबर आजम ने रच डाला इतिहास, कोहली-रोहित के स्पेशल क्लब में हुई एंट्री

बाबर आजम भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने सिर्फ चार रन बनाने के साथ ही इतिहास रच डाला है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 26, 2024 16:26
Share :
Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने लंच ब्रेक पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं। वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए बाबर बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। बाबर सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने और डेन पैटरसन का शिकार बने। हालांकि, बाबर ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान भी वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही पहुंच सके हैं।

बाबर ने रच डाला इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर ने तीन रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। बाबर ने इसके साथ ही वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है। बाबर पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में 4,000, वनडे में 5 हजार और टी-20 में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के लिए यह साल टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है और वह एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में 4 हजार रन पूरे करने वाले बाबर 12वें बल्लेबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

कोहली-रोहित के क्लब में मिली जगह

बाबर आजम ने अपना नाम उस लिस्ट में शामिल कर लिया है, जहां तक सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही पहुंच सके हैं। बाबर क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर से पहले यह मुकाम सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हासिल कर सके हैं। वनडे क्रिकेट में बाबर ने अब तक खेले 123 मैचों में 5,957 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 4223 रन निकले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बाबर अब तक कुल 31 शतक ठोक चुके हैं। हालांकि, यह साल बाबर के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहद निराशाजनक रहा है और वह 9 पारियों में 16 की मामूली औसत से सिर्फ 152 रन ही बना सके हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 26, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें