---विज्ञापन---

बाबर आजम ने एमएस धोनी का महारिकॉर्ड किया चकनाचूर, रच दिए 4 बड़े कीर्तिमान

Babar Azam: बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 20, 2024 13:00
Share :

Babar Azam: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और 81 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर सीरीज भी अपने नाम कर ली। बाबर आजम ने इस मैच में चार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। साथ ही उन्होंने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बाबर आजम ने तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने इस मैच में 95 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जड़ने के साथ ही एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरसअल बाबर आजम ने सेना देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ अर्धशतक लगाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। एमएस धोनी ने अपने करियर में 38 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। लेकिन अब बाबर के सेना देशों में 39 अर्धशतक हो गए हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के बने दूसरे बल्लेबाज

इस अर्धशतक के बाद बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पाक की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम आता है, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 129 शतक अपने नाम किए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बाबर औजम और मोहम्मद यूसुफ काबिज हैं। दोनों ने क्रमश 95-95 अर्धशतक जड़े हैं।

साल 2024 में पूरे किए 1 हजार रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बाबर ने साल 2024 में 1 हजार रन भी अपने नाम कर लिए। उन्होंने 33 मैच की 36 पारियों में 32.18 की औसत के साथ 1062 रन बनाए हैं।

बाबर ने पूरे किए 9 हजार रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बाबर ने लिस्ट A क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए। उन्हें 9 हजार रन पूरा करने के लिए 186 पारियों को सहारा लेना पड़ा। बाबर ने इस दौरान 30 शतक और 50 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

पाकिस्तान ने जीता मुकाबला

दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 329/10 रन बनाए थे। बाबर के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 80 और कामरान गुलाम ने 63 रनों की पारी खेली थी। जवाब में साउथ अफ्रीका 43.1 ओवर में 248/10 रनों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें:- ‘विराट कप्तान होते, तो नहीं होता अश्विन का संन्यास’, क्या है पूरी कहानी?

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 20, 2024 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें