Axar Patel DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने ही होम ग्राउंड पर शर्मसार होना पड़ा। स्कोर बोर्ड पर 199 रन लगाने के बावजूद दिल्ली को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। मेजबान टीम के गेंदबाज एक विकेट तक निकालने में नाकाम रहे। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी के आगे दिल्ली का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। इस हार के साथ ही दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह और भी मुश्किल हो चली है। सीजन की पांचवीं हार झेलने के बाद कप्तान अक्षर पटेल अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खासा नाखुश दिखाई दिए।
हार के बाद क्या बोले कप्तान अक्षर?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद अक्षर पटेल ने कहा, “जाहिर तौर पर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की। अगर आप विकेट नहीं गंवाते हैं, तो चेज करना काफी आसान हो जाता है। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में विकेट थोड़ा और बेहतर हो गई। जिस तरह से हमने इनिंग को फिनिश किया था उसको देखते हुए हमें यह स्कोर काफी लगा था। केएल ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने कोशिश तो जबरदस्त की, लेकिन जीत आज हमारे पक्ष में नहीं आई।”
The fans gave them energy, they gave back with gratitude 💙
A special lap of honour as #DC bid goodbye to their home this season 👏#TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals pic.twitter.com/XZIwt3QLHg
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
दिल्ली के कप्तान ने आगे कहा, “हमने जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की वो हमारे लिए पॉजिटिव चीज है। हमें पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार लेकर आना होगा। दूसरी इनिंग में विकेट बल्लेबाजी के लिए ज्यादा बेहतर हो गई थी। पहली पारी में गेंद थोड़ा फंसकर आ रही थी, लेकिन दूसरी इनिंग में ऐसा देखने को नहीं मिला। जब बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो जाता है, तो बैटिंग और भी आसान हो जाती है।”
फंस गया प्लेऑफ का टिकट
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है। 12 मैचों के बाद दिल्ली के अभी कुल 13 पॉइंट हैं। अब यहां से अक्षर पटेल की सेना को बचे हुए दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मुकाबले में मिली जीत से दिल्ली के लिए रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। हालांकि, वानखेड़े के मैदान पर मुंबई से पार पाना दिल्ली के लिए कतई आसान नहीं होगा।