---विज्ञापन---

खेल

DC vs LSG: लखनऊ के खिलाफ KL Rahul होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? कप्तान अक्षर ने दिया बड़ा अपडेट

आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। कप्तान अक्षर पटेल ने केएल राहुल की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 24, 2025 11:02
KL Rahul

Axar Patel KL Rahul: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होनी है। टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने से पहले ही दिल्ली को एक बड़ा झटका लग चुका है। हैरी ब्रूक ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि केएल राहुल शुरुआती मैचों के लिए शायद उपलब्ध ना हों। माना जा रहा है कि राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसी वजह से भारतीय बल्लेबाज कुछ मैच मिस कर सकता है। राहुल की उपलब्धता को लेकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का बयान सामने आया है।

लखनऊ के खिलाफ खेलेंगे राहुल?

दरअसल, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि, वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर बड़ा सवाल है। राहुल की उपलब्धता को लेकर अक्षर ने कहा, “जाहिर तौर पर राहुल टीम से जुड़ चुके हैं। हालांकि, हमें नहीं पता है कि वह पहले मैच में खेलेंगे या नहीं। इस समय हम यह नहीं जानते हैं कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं।”

---विज्ञापन---

क्या IPL 18 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा?

View Results

मेगा ऑक्शन में केएल राहुल पर दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे बड़ा दांव खेला है। राहुल के लिए दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे। गौरतलब है कि राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई थीं कि राहुल ने खुद लखनऊ टीम को छोड़ने का फैसला लिया था।

जीत के साथ आगाज करना चाहेगी दिल्ली

नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। कागज पर दिल्ली की टीम काफी दमदार दिखाई दे रही है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी जैसे शानदार बल्लेबाज दिल्ली के पास हैं। दिल्ली की गेंदबाजी भी इस बार दमदार दिख रही है। मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मोहित शर्मा की तिकड़ी किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने का दम रखती है। वहीं, स्पिन विभाग में टीम के पास कुलदीप और अक्षर के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 24, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें