Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट का पहला 22 नवंबर को खेला जाएगा। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है क्योंकि अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाने है तो उन्हें इस सीरीज में चार मैच जीतने होंगे। वहीं, इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली को लेकर कही ये बात
हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में लाबुशेन ने विराट कोहली को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने 2018 की सीरीज की भी बात की। उन्होंने कहा, “मैंने जब पहली बार विराट कोहली को देखा था तो वो कप्तान थे। वो बहुत ज्यादा आक्रामक थे। वो सीरीज भी ऐसी थी। मैंने उसके बाद उन्हें कभी उस तरह से नहीं देखा। अब वो पहले जैसे नहीं रहे हैं।”
Happy Birthday “The King” Virat Kohli
---विज्ञापन---On this occasion, let’s witness his ODI career down the lane, his all boundaries (1302 4s and 152 6s) in ODIs till now#HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/kgQjKvie7r
— KohliSensual (@Kohlisensual05) November 5, 2024
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वो इस सीरीज में 93 रन ही बना पाए थे। इसके अलावा पिछले 5 साल में टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 34-35 के बीच रहा है। इसी वजह से उनका टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 55 से गिरकर 48 से नीचे आ गया है। इस वजह से अब उनके फ्यूचर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
South Indian Actors talking about Virat Kohli and his Greatness. 🌟
– King Kohli, The Global Superstar. 🐐 pic.twitter.com/j8Ly3FgCYC
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 5, 2024
ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बेहद शानदार रहा है। 2014 में भी विराट के बल्ले से इंग्लैंड में नजर नहीं बने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 4 शतक बनाए थे। इसके अलावा 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 82 रन की यादगार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया में विराट ने 25 पारियों में 54 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 6 शतक भी हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा सकते हैं।