---विज्ञापन---

खेल

RCB को खिताब जीताने वाला गेंदबाज बाहर, ऑस्ट्रेलिया में नए ‘सिक्सर किंग’ की हुई वापसी

RCB को ट्रॉफी जीताने वाले तेज गेंदबाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में कुल दो बदलाव हुए हैं और एक नए सिक्सर किंग की वापसी हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 12, 2025 14:36
Josh Hazlewood

Australia Announced Changes: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच जल्द ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज शुरू होने वाली है। इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बड़े बदलावों हो गए हैं। स्क्वाड में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और जेवियर बार्लेट की एंट्री हो गई है। उन्होंने दो तगड़े खिलाड़ियों की जगह ले ली है। मैक्गर्क और बार्लेट का हाल फिलहाल में प्रदर्शन अच्छा रहा। इसी का फल उन्हें मिला और वो अपनी नेशनल टीम में जगह बना चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान कर दिया है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन नहीं खेलने वाले हैं। जोश ने RCB को पहला IPL खिताब जीताने में अहम किरदार निभाया और फिर लगातार चार टेस्ट मैच खेले हैं। इसी वजह से उन्हें आराम की जरूरत है और वो अपने घर वापस जाने वाले हैं। स्पेंसर जॉनसन को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि वो अभी भी कमर में हो रही समस्या से ठीक नहीं हो पाए हैं। जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और जेवियर बार्लेट को जगह दी गई है।

---विज्ञापन---

जैक आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने मेजर क्रिकेट लीग में 22 छक्के जड़कर खुद को नया सिक्सर किंग साबित कर दिया। इसी वजह से अब उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी होने वाली है। वो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर, जेवियर बार्लेट ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वो 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 22 विकेट झटके हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगर उन्हें मौका मिला, तो वो प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का शेड्यूल

वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी टेस्ट श्रृंखला चल रही है। तीसरा टेस्ट मैच कल शुरू होने वाला है। पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है। टेस्ट के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

पहला टी20: 20 जुलाई 2025 (किंग्सटन, जमैका)

दूसरा टी20: 22 जुलाई 2025 (किंग्सटन, जमैका)

तीसरा टी20: 25 जुलाई 2025 (बस्सेटीर, सेंट किट्स)

चौथा टी20: 26 जुलाई 2025 (बस्सेटीर, सेंट किट्स)

पांचवां टी20: 28 जुलाई 2025 (बस्सेटीर, सेंट किट्स)

ये भी पढ़ें:- भारत की जीत पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का आया चौंकाने वाला रिएक्शन, भारतीय बल्लेबाजी पर कह दी बड़ी बात!

First published on: Jul 12, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें