Australia Announced Changes: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच जल्द ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज शुरू होने वाली है। इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बड़े बदलावों हो गए हैं। स्क्वाड में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और जेवियर बार्लेट की एंट्री हो गई है। उन्होंने दो तगड़े खिलाड़ियों की जगह ले ली है। मैक्गर्क और बार्लेट का हाल फिलहाल में प्रदर्शन अच्छा रहा। इसी का फल उन्हें मिला और वो अपनी नेशनल टीम में जगह बना चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान कर दिया है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन नहीं खेलने वाले हैं। जोश ने RCB को पहला IPL खिताब जीताने में अहम किरदार निभाया और फिर लगातार चार टेस्ट मैच खेले हैं। इसी वजह से उन्हें आराम की जरूरत है और वो अपने घर वापस जाने वाले हैं। स्पेंसर जॉनसन को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि वो अभी भी कमर में हो रही समस्या से ठीक नहीं हो पाए हैं। जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और जेवियर बार्लेट को जगह दी गई है।
जैक आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने मेजर क्रिकेट लीग में 22 छक्के जड़कर खुद को नया सिक्सर किंग साबित कर दिया। इसी वजह से अब उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी होने वाली है। वो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर, जेवियर बार्लेट ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वो 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 22 विकेट झटके हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगर उन्हें मौका मिला, तो वो प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
There’s some white-ball Aussie firepower headed to the Caribbean ahead of the #WIvAUS T20Is: https://t.co/SjiRvGFkrz
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) July 12, 2025
वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का शेड्यूल
वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी टेस्ट श्रृंखला चल रही है। तीसरा टेस्ट मैच कल शुरू होने वाला है। पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है। टेस्ट के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:
पहला टी20: 20 जुलाई 2025 (किंग्सटन, जमैका)
दूसरा टी20: 22 जुलाई 2025 (किंग्सटन, जमैका)
तीसरा टी20: 25 जुलाई 2025 (बस्सेटीर, सेंट किट्स)
चौथा टी20: 26 जुलाई 2025 (बस्सेटीर, सेंट किट्स)
पांचवां टी20: 28 जुलाई 2025 (बस्सेटीर, सेंट किट्स)
West Indies v Australia – Men’s T20 Series schedule
First T20I: July 20, Kingston, Jamaica
Second T20I: July 22, Kingston, Jamaica
Third T20I: July 25, Basseterre, St Kitts
Fourth T20I: July 26, Basseterre, St Kitts
Fifth T20I: July 28, Basseterre, St Kitts pic.twitter.com/dwMslvUsbA— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) June 4, 2025
ये भी पढ़ें:- भारत की जीत पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का आया चौंकाने वाला रिएक्शन, भारतीय बल्लेबाजी पर कह दी बड़ी बात!