---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम इंडिया की कब होगी घर वापसी? सामने आया अपडेट

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया कब भारत वापस लौटेगी ये बड़ा सवाल है? जिसको लेकर अपडेट भी सामने आया है. दुबई से टीम इंडिया सीधे मुंबई पहुंचेगी, जिसके बाद मुंबई से सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहर के लिए रवाना होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 29, 2025 11:32
Asia Cup 2025 Team India
Asia Cup 2025 Team India

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. हालांकि जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं ली थी. बिना ट्रॉफी के ही टीम इंडिया ने मैदान में पोडियम पर चढ़कर जश्न मनाया था. वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया की कब घर वापसी होगी?

कब होगी टीम इंडिया की घर वापसी?

टीम इंडिया ने बीती रात एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया. जिसके बाद अब टीम इंडिया आज वापस भारत लौटने वाली है. टीम इंडिया दुबई से सीधे मुंबई की फ्लाइट पकड़ेगी. मुंबई उतकर कुछ खिलाड़ी सीधे अपने-अपने शहर के लिए रवाना होंगे. एशिया कप में धमाल मचाने के बाद अब अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा 3 तारीख को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाले वनडे मैच के लिए कानपुर पहुंचेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: मोहसिन नकवी को PM MODI के ट्वीट से लगी मिर्ची, रिएक्शन देकर खड़ा कर दिया नया विवाद

फाइनल में छा गए तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तिलक वर्मा चौथे पायदान पर रहे, उन्होंने 131.48 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन 213 रन बनाए.

---विज्ञापन---

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के लिए उनका पहला एशिया कप टूर्नामेंट काफी शानदार रहा. एशिया कप 2025 में अभिषेक ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 7 मैचों में 314 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा और अभिषेक के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: वो 10 मौके, जब Team India ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को किया बेइज्जत, हर बार दिया ‘दर्द’

First published on: Sep 29, 2025 11:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.