Asia Cup 2025 IND vs BAN: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत का चौका लगा चुकी है। अब सुपर-4 में भारतीय टीम का अगला मैच बांग्लादेश के साथ 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ संजू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब दूसरा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन को रिप्लेस कर सकता है।
संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता
सुपर-4 में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेला था। इस मैच में संजू सैमसन का प्रदर्शन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं रहा था। बल्लेबाजी करते हुए संजू ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर महज 13 रन बनाए थे। जिसमें महज 1 चौका शामिल था। हालांकि ओमान के खिलाफ संजू ने अर्धशतक लगाया था। ऐसे में अब बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन की छुट्टी हो सकती है।
Haris Rauf did the Rafale down celebration after taking the wicket of Sanju Samson. pic.twitter.com/rhDVC7egWd
— 𝑯𝒂𝒓𝒓𝒊𝒔 (@harris00071) September 21, 2025
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने अभिषेक शर्मा, अभी तक लगा चुके हैं इतने छक्के
जितेश शर्मा को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया था। हालांकि अभी तक जितेश को इस एशिया कप 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अब अगर बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन बाहर बैठते हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह जितेश शर्मा लेते हुए दिखाई देंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: ‘उन्हें IPL में भी अंपायरिंग करनी है’, हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी, लगा दिए चीटिंग के आरोप!