Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी। इसके बाद होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाक के बीच मैच खेला जाएगा। हालांकि इस मैच को लेकर काफी विवाद भी छिड़ा हुआ है, क्योंकि कुछ भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स नहीं चाहते कि टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ खेले। वहीं अभी तक इस मैच की टिकट की बिक्री शुरू नहीं हुई है लेकिन टिकटों की काला बाजारी चालू हो गई है।
15 लाख में मिल रहा भारत-पाक मैच का टिकट!
रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का टिकट ब्लैक मार्केट में 15 लाख के आस-पास मिल रहा है। वहीं इसको लेकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग सिस्टम सुभान अहमद ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी वेबसाइट के झांसे में न आए। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। फैंस को सलाह दी गई है कि जब भारत-पाक मैच की टिकटों की बिक्री शुरू होगी तो आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट खरीदें। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 दिन के अंदर इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो सकती है।
3 बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
एशिया कप 2025 में 3 बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है। पहली बार दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ेगी, इसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा अगर दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो फिर 28 सितंबर को फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
🎟️ ATTENTION FANS 🎟️
An important update regarding tickets for the DP World Asia Cup 2025.
#ACC pic.twitter.com/CYe4k0fRFi---विज्ञापन---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 19, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फैंस में आक्रोश
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला था। जिसके बाद लोगों ने अपील की थी कि भारत को किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। जिसका असर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में देखने को मिला था, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया सावधान! Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के ये 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं खेल