Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ कर रही है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया है। मोहम्मद शमी के साथ हर्षित राणा इस मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर उतर रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले हर किसी को उम्मीद थी कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए बीते साल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो शानदार रहा है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर फैंस मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं।
Why was Arshdeep Singh not included in the playing 11? 😡#IndvsBan pic.twitter.com/NKOCRv6flE
---विज्ञापन---— ֆHahid Siddiqui (@SHAHID_1472) February 20, 2025
Seriously dropping Arshdeep Singh for Harshit Rana 🤡 pic.twitter.com/9UId5tBZkm
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@DilSeMemes) February 20, 2025
Harshit Rana has been preferred over a class bowler like Arshdeep Singh, only time will tell if it is a masterstroke or a big blunder.
But I hope this turns out to be a masterstroke and not a blunder. pic.twitter.com/GeQ7jx6hsQ
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 20, 2025
Arshdeep Singh not playing? Are you kidding me?
Gautam Gambhir is going too far with his Harshit Rana bias, Arshdeep Singh deserved to play ahead of him.
— Vipul 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) February 20, 2025
अर्शदीप सिंह का भारत के लिए प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 5.17 का रहा है।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़िए- विरोधी को डराने के लिए काफी हैं विराट-रोहित के आंकड़े, ICC टूर्नामेंट का रिकॉर्ड देता है गवाही