India vs Australia: भारत के पूर्व कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर उनके नाम से गलत तरीके से फैलाई जा रही सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने खुलकर उन बातों का विरोध किया है जो उनका बयान बताकर ऑनलाइन फैलाई जा रही हैं। इसमें विराट कोहली के खेल और रोहित शर्मा की कप्तानी पर निशाना साधा जा रहा था। कुंबले ने कहा कि सभी बातें बेबुनियाद हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
कुंबले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मेरी जानकारी में कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट पर गई हैं जिनमें मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर कुछ कोट्स मेरे नाम पर फैलाए जा रहे हैं। मैं साफ तौर पर इन अकाउंट्स और उनकी बातों से अपना किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करता हूं। यह बयान मेरे विचार नहीं हैं और किसी भी तरह से मेरी राय को नहीं दर्शाते हैं। मैं सभी से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी वे देखते हैं, उस पर तुरंत विश्वास ना करने की गुजारिश करता हूं। कृपया किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें। मेरे आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल मेरे विचारों और बयानों के लिए एकमात्र विश्वसनीय स्रोत हैं।’
It has come to my attention that some social media accounts are using my image and attributing fabricated quotes to me. I want to categorically deny any association with these accounts and their content. The statements being circulated are not my views and do not reflect my…
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 16, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ से हुई चूक का केएल राहुल ने जमकर उठाया फायदा, सचिन-गावस्कर के क्लब में पाई एंट्री
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित-विराट
बता दें कि कुंबले की फर्जी पोस्ट के जरिए मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और विराट के फॉर्म पर सवाल उठाए गए थे। बता दें कि बेशक फर्जी पोस्ट से रोहित-विराट की फॉर्म पर सवाल उठाए गए, लेकिन हकीकत में दोनों ही खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की तरह ही विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट में भी बुरी तरह विफल रहे। मैच की पहली पारी में रोहित ने सिर्फ 10 रन बनाए, जबकि कोहली केवल 3 रन ही बना पाए। दोनों के इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया और संन्यास लेने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें: WTC Points Table में बदलाव, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बदला समीकरण