---विज्ञापन---

खेल

एलिस्टर कुक को मिली नई ‘नौकरी’, पाकिस्तान में निभाएंगे अहम भूमिका

Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक अब नए रोल में नजर आने वाले हैं। वह पाकिस्तान में अहम भूमिका निभाएंगे।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 6, 2025 16:09

Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2018 में आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला। इसके बाद वह कुछ सालों तक घरेलू क्रिकेट में नजर आए थे। हालांकि अब कुक पाकिस्तान में नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जल्द होने वाला है। इस लीग में कुक नई भूमिका में नजर आएंगे।

कुक को मिली नई ‘नौकरी’

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से होने जा रहा है। इस लीग में एलिस्टर कुक कमेंट्री करने वाले हैं। हालांकि एलिस्टर कुक ने पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर खिलाड़ी कभी भी भाग नहीं लिया। कुक इससे पहले भी कई मौकों पर कमेंट्री करते हुए देखे जा चुके हैं। पीएसएल का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच 11 अप्रैल को खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लेडियेटर्स शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ऐसा है एलिस्टर कुक का करियर

40 वर्षीय एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुक ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच में 45.35 की औसत के साथ 12472 रन बनाए हैं। उन्होंने 33 शतक के अलावा 57 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 92 वनडे मैच में 36.40 की औसत के साथ 3204 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक के अलावा 19 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं 4 टी-20 मैच में कुक ने 15.25 की औसत के साथ 61 रन बनाए हैं।

टी-20 लीग में एलिस्टर कुक पर एक नजर

एलिस्टर कुक ने वैटिलिटी ब्लास्ट में खेले गए 26 मैचों में 35.17 की औसत के साथ 809 रन बनाए हैं। टी-20 लीग में एलिस्टर कुक के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि उनके पास टेस्ट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।

First published on: Apr 06, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें