IND vs ENG: मैनचेस्टर की सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक पारी से मुकाबला गंवा देगी। क्योंकि दूसरी पारी में भारत ने 0 के ही स्कोर पर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया था। लेकिन इसके बाद केएल राहुल, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने मैच ड्रॉ कर दिया। खासकर सुंदर और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे बरसों तक याद रखा जाएगा। मैच के आखिरी दिन बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिससे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एलिस्टर कुक ने उन्हें आईना दिखाया है।
बेन स्टोक्स ने क्या किया?
मैच जब आखिरी क्षणों में पहुंच गया था तब बेन स्टोक्स को लगा कि अब मैच का नतीजा नहीं निलस सकता। ऐसे में उन्होंने बैटिंग कर रहे रवींद्र जडेजा को मैच ड्रॉ करने का ऑफर दिया। लेकिन जडेजा और सुंदर 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे। इसलिए उन्होंने उस समय मैच ड्रॉ करने से मना कर दिया। हालांकि बेन स्टोक्स इस बात को लेकर जडेजा से काफी देर तक बहस करते हुए देखे गए। लेकिन जडेजा ने उनकी एक भी नहीं सुनी और अपना शतक पूरा किया। इसके बाद सुंदर ने भी शतक जमाया। अब एलिस्टर कुक का इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का समर्थन किया।
एलिस्टर कुक ने क्या कहा?
कुक ने बीबीसी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जडेजा और सुंदर के लिए यह सही फैसला था कि वे इससे मिलने वाली लय को बरकरार रखें। जब आप मैदान पर होते हैं, जब आप 140 ओवर खेल चुके होते हैं, तो आप निराश हो जाते हैं। इसलिए इंग्लैंड के लिए थोड़ी निराशा जरूर है। पांच साल बाद, आप स्कोरकार्ड देखेंगे, आपको मैच बचाने वाले दो शानदार शतक दिखाई देंगे। साथ ही शुभमन गिल का भी। इसलिए हैरी ब्रूक की 37 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद को भुला दिया जाएगा। स्टोक्स की मैच ड्रॉ कराने की पेशकश पर ज्यादातर पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम को ही समर्थन दे रहे हैं।