---विज्ञापन---

खेल

कैंसर को हराया, अब IPL से जुड़ेगा दिग्गज, फिर ताजा हुई युवराज सिंह की यादें

IPL 2025: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 से जुड़ने वाला है। दिग्गज ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 16, 2025 18:09

IPL 2025: साल 2011, भारतीय टीम घर पर एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप में भाग ले रही थी। भारत की ओर से युवराज सिंह भी भाग ले रहे थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को विश्व कप भी जिताने में मदद की। लेकिन जब वह भारत के लिए भाग ले रहे थे, तब कोई नहीं जानता था कि युवराज सिंह कैंसर से जूझ रहे हैं। विश्व कप जीतने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि युवराज कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि उन्होंने बाद में कैंसर से जंग लड़ी और फिर भारतीय टीम के लिए साल 2012 में वापसी की। अब युवराज सिंह की तरह ही एक खिलाड़ी कैंसर को मात देकर आईपीएल में वापसी करने जा रहा है। हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि युवराज ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल में वापसी की थी, जबकि ये दिग्गज बतौर कमेंटेटर वापसी करने के लिए तैयार है।

एलन विल्किंस करने जा रहे हैं वापसी

एलन विल्किंस अपनी शानदार कमेंट्री के लिए दुनिया में जाने जाते हैं। उनकी कमेंट्री केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। एलन विल्किंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह कैंसर को मात देकर कमेंट्री करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा कि ये जानकर कि मैं गले के कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद IPL में काम करने के लिए भारत जा रहा हूं, मुझे अविश्वसनीय रूप से अच्छा और फिर से युवा महसूस हो रहा है। कभी हार मत मानो।

---विज्ञापन---

एलन विल्किंस का शानदार करियर

एलन विल्किंस को इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। हालांकि प्रथम श्रेणी मैच में उनका शुमार इंग्लैंड के दिग्गजों में किया जाता है, क्योंकि 71 साल के एलन विल्किंस ने 107 प्रथम श्रेणी मैच में 243 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा 104 लिस्ट A मैच में उन्होंने 153 विकेट झटके थे। हालांकि एक गंभीर चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लेना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा।

ये भी पढ़ें: MI vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ कैसी होगी मुंबई की प्लेइंग 11? इन खिलाड़ियों को मौका!

First published on: Apr 16, 2025 06:09 PM

संबंधित खबरें