Uttarakhand premier League 2024: 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। इस लीग में प्रदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। साथ ही कई आईपीएल खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में कुछ धाकड़ खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। टी-20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट को खेला जाना है। पांच टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है। हालांकि इस लीग में आईपीएल 2023 में केएल राहुल की टीम, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाला एक खिलाड़ी भी भाग लेने वाला है। ये खिलाड़ी अब इस लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
IPL में बवाल काटने वाला ये खिलाड़ी लेगा भाग
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से कमाल का प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल भी इस लीग का हिस्सा होने वाले हैं। उन्होंने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। आईपीएल एलिमिनेटर 2023 मुकाबले में मधवाल ने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 1.42 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। आकाश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस मैच में 182 रनों को डिफेंड कर रही मुंबई ने एलएसजी को 16.3 ओवर में 101 रन पर समेट दिया था। अब मधवाल उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। वे इस लीग में पिथौरागढ़ हरिकेंस की कप्तानी भी संभालेंगे।
Akash Madwal pic.twitter.com/wPGN0wUOb6
— . (@DineshhhX) September 2, 2024
---विज्ञापन---
यूपीएल 2024 में भाग लेने वाली कुल 5 टीमों के स्क्वाड
पिथौरागढ़ हरिकेंस: आकाश मधवाल (कप्तान और आइकन), विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमेंद्र चड्डा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता , शशांक वाधवा, निखिल हर्ष।
यूएसएन इंडियंस: कुणाल चंदेला (कप्तान और आइकन), युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, एग्रीम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौड़, अनय बसंत छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा। अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तेजेंदर सिंह।
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास: समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शाश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्ण गर्ग ,हिमांशु सोनी,प्रजीवाल रावत,दक्ष अवाना।
नैनीताल एसजी पाइपर्स: राजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूरी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहल। नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा।
देहरादून वॉरियर्स: आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, अंजनिया सूर्यवंश, दीपक कुमार,अंशुल सिंह।
ये भी पढ़ें: बारूद के डर से जिस टीम ने छोड़ा देश, भारत ने दी पनाह, आज वही आखिर क्यों दिखा रही ‘आंख’?










