Akash Deep IND vs AUS: रविंद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर गाबा में फॉलोऑन टालने का प्रय़ास कर रहे थे। स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगे थे और अभी फॉलोऑन को टालने के लिए 33 रन की दरकार थी। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जडेजा कमिंस की गेंद पर मिचेल मार्श को कैच दे बैठे। जड्डू पवेलियन लौट रहे थे और भारतीय खेमे में खलबली मच गई थी। सवाल सबसे बड़ा यह था कि अब कैसे फॉलोऑन को टाला जाएगा। हार का खतरा भी मन में घर करने लगा था। क्रीज पर थे बुमराह और उनका साथ देने आए आकाशदीप।
दोनों ने एक-एक करके रन जोड़ना शुरू किया। कंगारू तेज गेंदबाज पूरा जोर लगा रहे थे, लेकिन आकाश और बुमराह क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। एक-एक रन लेने के साथ ही अब भारतीय टीम को फॉलोऑन टालने के लिए सिर्फ चार रन की दरकार थी। कमिंस के हाथ से निकली उछाल लेती गेंद आकाश के बल्ले का भारी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के सिर के ऊपर से निकल गई। आकाश के इस शॉट के साथ ही भारत का पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा।
That six of Akash Deep🔥🔥#AkashDeep #AUSvIND #BGT
---विज्ञापन---— Dhoni Raina Team (@DhoniRainaTeam) December 17, 2024
झूम उठा ड्रेसिंग रूम
आकाश के बल्ले से निकले चौके के साथ ही ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली अपनी सीट से उठकर झूमने लग गए। हेड कोच गौतम गंभीर की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी बड़ी मुस्कान आ गई। हर कोई जानता था कि आकाश के इस शॉट ने गाबा के मैदान पर भारतीय टीम की लाज को बचा लिया। फॉलोऑन टल गया और इंडियन टीम को दोबारा बैटिंग करने नहीं उतरना पड़ा।
The moment India avoided follow on !!#AuSvINDiA
Akashdeep and Jasprit Bumrah Heroics at the Gabba 🔥#INDvsAUS #GabbaTestpic.twitter.com/o6tmsSv6st
— Indian Cricket Team (@incricketteam) December 17, 2024
इसके ठीक अगली ही बॉल आकाश ने फिर से हाथ खोले और कमिंस की गेंद को हवाई यात्रा पर भेज दिया। आकाश के बल्ले से निकला यह सिक्स इतना लंबा था कि विराट ड्रेसिंग रूम से छक्के की दूरी को ही देखते रह गए। कोच गंभीर और कप्तान रोहित भी आकाश के शॉट से पूरी तरह से हैरान रह गए।
बुमराह-आकाश ने बचा ली लाज
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए गाबा टेस्ट को अब ड्रॉ की तरफ ढकेल दिया है। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। बुमराह-आकाशदीप ने मिलकर फॉलोऑन को टाल दिया है यानी अब कंगारू टीम को दूसरी इनिंग खेलने के लिए मैदान पर उतरना होगा। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पर्थ में टीम इंडिया ने मैदान मारा था, जबकि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा था।