Ajit Agarkar Statement: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। जिसको लेकर आज टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 18 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब शुभमन गिल टीम इंडिया के नए कप्तान बन गए हैं। अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया है। वहीं अगरकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।
विराट के संन्यास पर क्या बोले अगरकर?
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। हर कोई कोहली के संन्यास से हैरान था। वहीं कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर अजीत अगरकर ने बताया “विराट ने अप्रैल की शुरुआत में हमसे संपर्क किया था और कहा था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी थे और उनकी जगह लेना उतना आसान नहीं होगा।”
AJIT AGARKAR ON VIRAT KOHLI. 🗣️
“Virat reached us out early in April and said he had made up his mind to retire from Test cricket”. pic.twitter.com/6pYOSFmSBK
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2025
अजीत अगरकर ने कहा “यह एक बड़ा बदलाव है” क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम से हटने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज एक बड़ी चुनौती होगी और गिल को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके मिलेंगे।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप और कुलदीप यादव।
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान