---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में तय होगा भारतीय क्रिकेट का भविष्य, साथ बैठेंगे गंभीर-आगरकर, दांव पर सीनियर प्लेयर्स का करियर!

भारतीय टीम के मुख्य सिलेक्टर अजित आगरकर को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा गया है। आगरकर गौतम गंभीर के साथ बैठकर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 20, 2024 17:01
Share :
Gautam Gambhir

Ajit Agarkar IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य की तस्वीर तय होने जा रही है। सीनियर प्लेयर्स को तलब कर उनके फ्यूचर पर बातचीत होगी। बीसीसीआई ने अजित आगरकर को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फरमान जारी किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आगरकर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बैठकर इंडियन क्रिकेट के हर छोटे से बड़े मुद्दों पर बात करेंगे। प्लेयर्स के सिलेक्शन, टीम रणनीति और फ्यूचर कॉम्बिनेशन जैसी तमाम बातें इस डिस्कशन का पार्ट होंगी।

ऑस्ट्रेलिया में तय होगा भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित आगरकर और गौतम गंभीर इस बात पर विचार-विमर्श करेंगे कि सीनियर प्लेयर्स के जाने के बाद भारतीय टीम किसी तरह बदलाव के दौर से गुजरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में मिली शर्मनाक हार के बाद माना जा रहा है कि कोहली, रोहित, अश्विन और जडेजा की चौकड़ी ने घरेलू सरजमीं पर साथ में आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है।

---विज्ञापन---

सीनियर प्लेयर्स से होगी बातचीत

चारों की उम्र 35 पार हो चुकी है। ऐसे में खबर के अनुसार, टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों को तलब करके इनके भविष्य पर लंबी बातचीत की जाएगी। रोहित-कोहली समेत इन चार प्लेयर्स से साफ शब्दों में पूछा जाएगा कि भारतीय क्रिकेट के लिए कितना लंबा खेलना चाहते हैं। साथ ही आगकर-गंभीर की जोड़ी ने चारों को इंडियन क्रिकेट का फ्यूचर प्लान भी बताएगी, जिसमें यह सभी फिट होंगे या नहीं, इस पर भी बातचीत होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय सिलेक्टर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए नई टेस्ट टीम तैयार करने पर विचार कर रहे हैं। नई टीम तैयार करने के लिए सिलेक्टर्स को कम से कम एक से डेढ़ साल का समय चाहिए होगा। सिलेक्टर्स के जहन में 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी होगा, जिसको लेकर वह कोहली-रोहित से बात करना चाहेंगे।

---विज्ञापन---

आगरकर-गंभीर लेंगे कठिन फैसले

रिपोर्ट के अनुसार, अजित आगरकर और गौतम गंभीर भविष्य को लेकर अपनी प्लानिंग भी कोहली-रोहित के साथ शेयर करेंगे। इसके साथ ही चारों सीनियर प्लेयर्स से डब्ल्यूटीसी फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उनके फ्यूचर प्लान पर भी बात होगी। गंभीर-आगरकर इस दौरे के दौरान भविष्य को लेकर कुछ कठिन फैसले भी लेंगे। खबर के मुताबिक, टी-20 फॉर्मेट में गंभीर यंग टैलेंट के साथ ही आगे जाना चाहते हैं, मगर ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। बड़ी टीमों के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह प्लेयर्स वापस से टीम में लौटेंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 20, 2024 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें