India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 के तहत मुकाबला जारी है. भारत और पाकिस्तान मैच इससे पहले 14 सितंबर को लीग स्टेज में भिड़ चुके हैं. एशिया कप 2025 में ये दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस होने के बाद रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से तीखा सवाल पूछ लिया, जो अब चर्चा में आ गया है.
रवि शास्त्री का तीखा सवाल
इस मैच में भी भारत और पाकिस्तानी कप्तान के भी हैंडशेक नहीं हुआ. इसके बाद रवि शास्त्री ने सलमान अली आगा से तीखा सवाल पूछा और कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि माहौल समान्य है. उन्होंने आगे कहा कि पहले हमभी गेंदबाजी करते. यह एक नया खेल है, नई चुनौती है. माहौल बिलकुल सामान्य है. पिच धीमी लग रही है. बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी शुरुआत करना चाहता हूं. दो बदलाव. हसन नवाज़ और खुशदिल शाह नहीं खेल रहे हैं.
रवि ने ऐसे समय पर ड्रेसिंग रूम का माहौल पूछा, जब भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज कर दिया है. इस मैच में भी सूर्या ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले में पाकिस्तान करेगी मैच विनर खिलाड़ी को बाहर! जाने कैसी नजर आएगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11?
नो हैंडशेक रहेगा जारी
भारतीय टीम ने पहले मैच में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी भारत ने नो हैंडशेक जारी रखा. भारत ने जब पहले मैच में पाकिस्तान के साथ नो हैंडशेक किया था, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराई थी और आईसीसी से इसकी शिकायत की थी. लेकिन अब भारत ने इसकी प्रवाह न करते हुए एक बार फिर से नो हैंडशेक को जारी रखा है.
IND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ें
भारत ने दिए 2 जीवनदान
इस मैच में भारतीय टीम की ओर से खराब फील्डिंग देखने को मिली, पहले ही ओवर में अभिषेक ने साहिबजादा फरहान का कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने 58 रनों की पारी खेल दी. वहीं पावर प्ले में ही कुलदीप यादव ने सैम अयूब का आसान कैच छोड़ दिया.