---विज्ञापन---

खेल

बांग्लादेश के बाद एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने भी किया टीम का ऐलान, राशिद खान की कमान में इन खिलाड़ियों को मौका

बांग्लादेश के बाद अब एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान राशिद खान को दी गई है। उनके अलावा कई स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 5, 2025 16:00

एशिया कप 2025 का बिगुल बच चुका है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले लगभग सभी देश तैयारियों में जुट चुके हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस बार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांग कांग, श्रीलंका और यूएई हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने अपने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान राशिद खान को दी गई है।

राशिद खान को मिली कमान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए अपने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने कप्तानी का जिम्मा अपने अनुभवी स्टार खिलाड़ी राशिद खान को दिया है। इसके अलावा रहमाननुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। वह यूएई और एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान की कमान संभालेंगे। ट्राई सीरीज का आगाज 29 अगस्त से होने वाला है, जबकि आखिरी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला और एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद लकनवाल, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

तारीखदिनमैचस्थान
9 सितंबरमंगलवारअफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्गअबू धाबी
10 सितंबरबुधवारभारत बनाम यूएईदुबई
11 सितंबरगुरुवारबांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्गअबू धाबी
12 सितंबरशुक्रवारपाकिस्तान बनाम ओमानदुबई
13 सितंबरशनिवारबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाअबू धाबी
14 सितंबररविवारभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
15 सितंबरसोमवारयूएई बनाम ओमानअबू धाबी
15 सितंबरसोमवारश्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्गदुबई
16 सितंबरमंगलवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानदुबई
17 सितंबरबुधवारपाकिस्तान बनाम यूएईअबू धाबी
18 सितंबरगुरुवारश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानदुबई
19 सितंबरशुक्रवारभारत बनाम ओमानअबू धाबी

---विज्ञापन---
First published on: Aug 05, 2025 04:00 PM

संबंधित खबरें