---विज्ञापन---

टेस्ट में वापसी के लिए तैयार टी-20 फॉर्मेट का महान खिलाड़ी, तीन साल पहले खेला आखिरी मैच

Afghanistan vs Zimbabwe: अफगानिस्तान टीम का स्टार स्पिनर 3 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसके बाद वह अब फिर से इस फॉर्मेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 30, 2024 09:55
Share :
Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

Afghanistan vs Zimbabwe: अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से चूकने के बाद अब टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और दिसंबर में अफगानिस्तान के दौरे पर उसी टीम के खिलाफ वापसी करेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि राशिद अपनी पीठ की चोट से उबर चुके हैं और रेड बॉल से क्रिकेट में धमाका करने के लिए तैयार हैं।

क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि राशिद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारे लिए खेलेंगे। उनकी पीठ की सर्जरी के कारण उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगा और हम चाहते थे कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का भार उठाने से पहले वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं। अब वह ठीक लग रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए खेलने के लिए तैयार हैं।’

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे वाली ‘गलती’ करने जा रही टीम इंडिया, कहीं उल्टा ना पड़ जाए दांव

राशिद खान की वापसी से अफगानिस्तान के गेंदबाजी यूनिट को काफी बढ़ावा मिला है। एसीबी ने पहले कहा था कि राशिद नवंबर तक लंबे फॉर्मेट से दूर रहेंगे, जिसकी वजह से जिम्बाब्वे दौरे के लिए उनकी उपलब्धता पर भी संदेह था। जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है। इस दौरे की शुरुआत 9 दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी, जिसके मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। इसी मैदान पर 15 से 19 दिसंबर तक वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

क्या विराट कोहली फिर से बनेंगे RCB के कप्तान?

View Results

28 सालों में यह पहली मौका होगा, जब जिम्बाब्वे बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इस दौरे का समापन बुलावायो में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा, जहां पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर और दूसरा 2 से 6 जनवरी तक खेला जाएगा। जिम्बाब्वे टीम के लिए यह सीरीज ऐतिहासिक होगी, क्योंकि वो 28 साल बाद किसी दूसरे देश के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलेगा। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार साल 1996 में इंग्लैंड की मेजबानी की थी।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या Virat Kohli फिर से बनेंगे RCB के कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 30, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें