Who is Adarsh Singh: उत्तर प्रदेश के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह ने कमाल कर दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलिट के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने नाबाद 223 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत यूपी ने मुंबई के खिलाफ 453/5 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. आदर्श 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. 20 साल के आदर्श ने 138 गेंदों पर नाबाद 223 रनों की तूफानी पारी खेलकर तलहका मचा दिया है.
हालांकि, मैच में आदर्श ने थोड़ी धीमी शुरुआत की और 67 गेंदों पर अर्धशतक और फिर 103 गेंदों पर सेंचुरी. लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘टर्बो मोड’ ऑन कर दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. यानी सिर्फ 26 गेंदों पर उन्होंने 100 से 200 का आंकड़ा छू लिया. अपनी पारी में उन्होंने कुल 18 छक्के और 14 चौके लगाए. आदर्श और स्वास्तिक चिकारा ने 16.2 ओवर में 113 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. बता दें कि, आदर्श ने 7 पारियों में 34 की औसत से 238 रन बनाए, जिनमें दो अर्धशतक शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 77 गेंदों पर 47 रन बनाए. हालांकि, फाइनल में भारत को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने अभी घरेलू क्रिकेट में सीनियर टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









