---विज्ञापन---

18 छक्के और 14 चौके… 20 साल के आदर्श सिंह ने बल्ले से मचाई तबाही, 26 गेंदों पर कूट डाले 100 रन

Adarsh Singh: 2024 में भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके आदर्श सिंह ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. उन्होंने ये कारनामा उत्तर प्रदेश की तरफ से मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट के क्वार्टर फाइनल 2 में किया. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 100 से 200 का आंकड़ा पार किया.

Written By : News24 हिंदी | Published By : Sanjeet | Updated: Nov 26, 2025 12:29
Share :
Adarsh Singh

Who is Adarsh Singh: उत्तर प्रदेश के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह ने कमाल कर दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलिट के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने नाबाद 223 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत यूपी ने मुंबई के खिलाफ 453/5 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. आदर्श 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. 20 साल के आदर्श ने 138 गेंदों पर नाबाद 223 रनों की तूफानी पारी खेलकर तलहका मचा दिया है.

हालांकि, मैच में आदर्श ने थोड़ी धीमी शुरुआत की और 67 गेंदों पर अर्धशतक और फिर 103 गेंदों पर सेंचुरी. लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘टर्बो मोड’ ऑन कर दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. यानी सिर्फ 26 गेंदों पर उन्होंने 100 से 200 का आंकड़ा छू लिया. अपनी पारी में उन्होंने कुल 18 छक्के और 14 चौके लगाए. आदर्श और स्वास्तिक चिकारा ने 16.2 ओवर में 113 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. बता दें कि, आदर्श ने 7 पारियों में 34 की औसत से 238 रन बनाए, जिनमें दो अर्धशतक शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 77 गेंदों पर 47 रन बनाए. हालांकि, फाइनल में भारत को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने अभी घरेलू क्रिकेट में सीनियर टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- मिस्ट्री गर्ल के लिए क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल? सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ बड़ा खुलासा 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sanjeet

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Nov 26, 2025 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.