IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच अब सज चुका है। सीजन-18 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। जहां आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं तो वहीं केकेआर की कमान इस बार अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान सामने आया है तो आरसीबी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आने वाला है।
RCB को लेकर क्या बोले गिलक्रिस्ट?
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बोलते हुए गिलक्रिस्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा ‘मुझे लगता है कि इसकी पूरी संभावना है कि आरसीबी अंतिम स्थान पर रहे, क्योंकि मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि टीम में बहुत अधिक अंग्रेज खिलाड़ी हैं।’ दरअसल आरसीबी ने इस बार मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया था। आरसीबी ने 3 इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
Adam Gilchrist jokingly predicted RCB would finish last in IPL 2025 due to “too many English players.” He quipped, “Nothing against Virat or the fans, but talk to your recruiting agents.”RCB spent big on Phil Salt, Liam Livingstone, and Jacob Bethell, pic.twitter.com/nVgDbphNWN
— JeetBuzz India (@Jeetbuzz_ind) March 22, 2025
---विज्ञापन---
इन 3 इंग्लिश खिलाड़ियों को RCB ने खरीदा
1. फिल सॉल्ट- 11.5 करोड़ रुपये
2. लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़ रुपये
3. जैकब बेथेल- 2.6 करोड़ रुपये
🏆 आईपीएल 2025 – ओपनिंग मैच 🏏
🔥 कोलकाता नाइट राइडर्स 🆚 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
🗓️ 22 मार्च 2025
⏰ शाम 7:30 बजे
📍 ईडन गार्डन्स, कोलकाताकौन करेगा दमदार आगाज़? 🤔⚡ #KKRvsRCB #IPL2025 #GameOn @IPL @KKRiders @RCBTweets pic.twitter.com/TDEpLoMXN2
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 22, 2025
अभी तक खिताब नहीं जीत पाई RCB
आरसीबी के लिए इस बार आईपीएल का खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। अभी तक आईपीएल इतिहास में आरसीबी 3 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन कभी फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया। साल 2009 ने आरसीबी फाइनल में पहली बार पहुंची थी, तब डेक्कन चार्जर्स टीम के हाथों आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट के हाथों में थी।
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: बारिश के चलते मैच हुआ रद्द तो किसे होगा फायदा-नुकसान? जानें पूरी डिटेल्स