Abhishek Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला. एशिया कप के बाद अभिषेक ने भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि सूर्या मुझपर कितना भरोसा करते हैं? अभिषेक का बयान चर्चा में आ गया है.
अभिषेक शर्मा का बड़ा बयान
एशिया कप 2025 के बाद अभिषेक शर्मा ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस शो का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपने करियर और एशिया कप से जुड़ी हुए कई सवालों का जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव कि उन बातों को भी याद किया, जब भारतीय कप्तान ने उनसे कहा था कि तुम अगर 15 बार भी 0 पर आउट हो जाते हो तो मैं तुम्हें मौका दूंगा. अभिषेक ने कहा कि जब मुझे भारतीय टीम में चुना गया, तो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मैं 3-4 पारियों में जल्दी आउट हो गया. उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम मेरे लिए इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो कि अगर तुम 15 बार शून्य पर भी आउट हो गए, तो भी तुम अगला मैच खेलोगे. मैं तुम्हें यह बात लिखित में दे सकता हूं.
युवराज सिंह की बातों को याद किया
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि युवराज सिंह ने कुछ साल पहले मुझसे कहा था, ‘मैं तुम्हें स्टेट के लिए, आईपीएल के लिए या देश के लिए कैप हासिल करने के लिए तैयार नहीं कर रहा हू. मैं तुम्हें भारत के लिए मैच जीतने के लिए तैयार कर रहा हू, मुझे इस बात का पूरा यकीन है.’ युवी पा को मुझ पर भरोसा था.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल की हार को नहीं भुला पा रहे हैं पाकिस्तानी, अब दिग्गज खिलाड़ी की दिखी बौखलाहट
314 रन बनाकर मचा दिया धमाल
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में खेले गए 7 मैचों में 44.85 की औसत के साथ 314 रनों को अपने नाम किया है. उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 32 चौके और 19 छक्के लगाए. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोई उनके आस पास भी नहीं था. श्रीलंका के पाथुम निसांका ने 261 रन बनाए थे और वह दूसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल