---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा के निशाने पर World Record, 30 रन बनाते ही बन जाएंगे टी-20 के नए शहंशाह

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक एशिया कप 2025 में कमाल दिखाया है। 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अभिषेक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं. अभिषेक के पास रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका भी होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 27, 2025 21:18

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा अब एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. उन्होंने अब तक एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. अभिषेक लगभग सभी मैच में रनों का अंबार लगा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलना है. ये मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

अभिषेक शर्मा के पास बड़ा मौका

दरअसल अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 30+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान और अभिषेक शर्मा के नाम हैं. तीनों खिलाड़ियों ने लगातार टी–20 में 7 बार 30+ स्कोर बनाया है. ऐसे में अगर अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में 30 या उससे अधिक रनों की पारी खेलते हैं तो वह रोहित और रिजवान को पछाड़कर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘पागल हो गया है क्या…’, रिंकू सिंह पर क्यों ‘भड़के’ अर्शदीप-जितेश? वीडियो देखने वाले हो रहे हंसते-हंसते लोटपोट

शानदार फॉर्म में अभिषेक

अभिषेक शर्मा की आखिरी 7 पारियों की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 61, बांग्लादेश के खिलाफ 75, पाकिस्तान के खिलाफ 74 ओमान के खिलाफ 38, पाकिस्तान के खिलाफ 31 यूएई के खिलाफ 30 और इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली है. अभिषेक ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 51.50 का रहा है, जबकि उन्होंने 204.63 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- भारत में ये बड़ा टूर्नामेंट खेलने नहीं आएगा पाकिस्तान, Asia Cup 2025 के बीच कर दिया बहिष्कार

अभिषेक की आखिरी 7 पारियां

श्रीलंका 61

बांग्लादेश 75

पाकिस्तान 74

ओमान 38

पाकिस्तान 31

यूएई 30

इंग्लैंड 135

करियर पर एक नजर

अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैच में 38.36 की औसत के साथ 844 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं. आईपीएल के 77 मैचों में उन्होंने 27.10 की औसत के साथ 1816 रन बनाए हैं.

First published on: Sep 27, 2025 09:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.