---विज्ञापन---

खेल

युवराज सिंह के बाद अब अभिषेक शर्मा के निशाने पर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 11 रन बनाते ही पीछे हो जाएगा स्टार विकेटकीपर

Abhishek Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच में सभी की निगाहें अभिषेक शर्मा पर रहने वाली हैं. वह 11 रन बनाते ही ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इससे पहले स्टार बल्लेबाज ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 23, 2026 16:57
अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत
अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत

Abhishek Sharma Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में अभिषेक शर्मा के पास बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा. वह ऋषभ पंत को टी-20 आई में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. इससे पहले उन्होंने भारत के लिए टी-20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था.

अभिषेक के पास पंत को छोड़ने का मौका

अभिषेक शर्मा 11 रन बनाते ही ऋषभ पंत को टी-20 में भारत के लिए रन बनाने के मामले में पछाड़ देंगे. ऋषभ पंत ने भारत के लिए 33 पारियों में 1209 रन बनाए हैं, जबकि अभिषेक शर्मा ने 33 पारियों में 1183 रनों को अपने नाम किया है. ऐसे में अगर वह दूसरे मैच में 11 रन जड़ते हैं तो वह ऋषभ पंत को पछाड़ देंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या अंडर19 वर्ल्ड कप में जानबूझकर धीमे खेला पाकिस्तान? जिम्बाब्वे से जीत के बावजूद क्यों उठे सवाल!

इससे पहले स्टार खिलाड़ी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में युवराज सिंह को पीछा छोड़ा था, जिनके नाम 58 मैच में 74 छक्के दर्ज हैं. हालांकि अब अभिषेक 81 छक्के जड़ते हुए युवी को पीछे छोड़ चुके हैं. ये कारनामा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में किया था. भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने जड़े हैं. उन्होंने 205 छक्के अपने नाम किए हैं.

---विज्ञापन---

अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके के अलावा 8 छक्के शामिल थे. उन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.

भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रम संख्यानामपारियांरन
1.रोहित शर्मा151 पारियां4231
2.विराट कोहली117 पारियां4188
3.सूर्यकुमार यादव 94 पारियां2820
4.केएल राहुल68 पारियां2265
5.हार्दिक पंड्या98 पारियां2027
6.शिखर धवन66 पारियां1759
7.एमएस धोनी85 पारियां1617
8.सुरेश रैना66 पारियां1605
9.ऋषभ पंत66 पारियां1209
10.अभिषेक शर्मा33 पारियां1199*
11.तिलक वर्मा37 पारियां1183
12.युवराज सिंह51 पारियां1177
13.श्रेयस अय्यर47 पारियां1104
14.संजू सैमसन35 पारियां1042
15.गौतम गंभीर36 पारियां932
16.शुभमन गिल36 पारियां869

First published on: Jan 23, 2026 04:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.