Ranji Trophy 2024: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में बड़ा कारनामा किया है। समद ने मौजूदा रणजी सीजन में ओडिशा के खिलाफ एक ही मैच में दो शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस शतक के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया है, जहां वो रणजी ट्रॉफी में दो शतक जड़ने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जम्मू-कश्मीर का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था।
समद के शतक से संभला जम्मू-कश्मीर
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में समद ने पहली पारी में 117 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। हालांकि ओडिशा के 270 रनों के जवाब में 272 रन बनाने के बाद जम्मू-कश्मीर पहली पारी में बढ़त हासिल करने से चूक गया, लेकिन समद ने एक और तेज पारी खेलकर अपनी टीम को संभाला। 22 साल के समद ने मैच में अपना दूसरा शतक केवल 105 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से बनाया। समद ने 108 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिससे जम्मू-कश्मीर ने ओडिशा के खिलाफ चौथे दिन 269 रनों का टारगेट रखा है।
ABDUL SAMAD vs ODISHA IN RANJI TROPHY:
– Hundred from 90 balls in first innings.
– Hundred from 105 balls in second innings.---विज्ञापन---Samad is making huge impacts ahead of the IPL auction 🔥🤯 pic.twitter.com/9aalJP21GV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, रच दिया इतिहास
2020 में हैदराबाद में शामिल हुए थे समद
समद के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने 25 मैचों में छह शतकों के साथ 1400 से ज्यादा रन बनाए हैं। समद की आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहचाना और 2020 में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। समद ने 2020-2024 के बीच पांच सीजन में हैदराबाद के लिए 50 मैच खेले और 36 छक्कों की मदद से 550 से ज्यादा रन बनाए।
Abdul Samad is lighting up the Ranji Trophy 2024-25 with his explosive form.💥
He first scored 127(117) in the first innings and followed it up with an unbeaten 108(108) in the second innings against Odisha, smashing 15 sixes and 11 fours.
📸: BCCI Domestic pic.twitter.com/98ifWIaeof
— CricTracker (@Cricketracker) October 21, 2024
इरफान पठान को दिया सफलता का क्रेडिट
समद ने अपनी शुरुआती सफलता का श्रेय भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को दिया था, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के मेंटॉर के रूप में 2018 में जम्मू के साइंस कॉलेज ग्राउंड में ट्रायल के दौरान उन्हें देखा था।
यह भी पढ़ें: कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा