---विज्ञापन---

खेल

Year Ender 2025: चोट, खराब फॉर्म और विवाद के बाद चमकी किस्मत, इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की हुई दमदार वापसी

 5 Indian Players Strong Comeback in Team India 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में 2 बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता. हालांकि टीम के अलावा साल 2025 5 खिलाड़ियों के लिए यादगार भी बना, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Dec 25, 2025 15:41
ईशान किशन और करुण नायर
ईशान किशन और करुण नायर

5 Indian Players Strong Comeback: भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. हर साल कई खिलाड़ी जगह बनाते हैं और कई खिलाड़ी टीम से बाहर भी कर दिए जाते हैं. साल 2025 कई खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा. साल 2025 भी उन खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा, जिन्होंने भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी की. लिस्ट में कई स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जो लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तक रहे थे. आइए एक नजर डालते हैं.

करुण नायर

साल 2025 को करुण नायर नहीं भुला सकते हैं. उन्हें 8 साल बाद भारतीय टीम में मौका मिला था. लगभग 2900 दिन बाद इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. हालांकि नायर इस दौरे पर खासा प्रभावित नहीं कर सके.

---विज्ञापन---

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान साल 2024 में भारतीय टीम से बाहर कर दिए गए थे. उनकी खराब फॉर्म बाहर होने की वजह बना था. हालांकि श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार वापसी की और इस टूर्नामेंट में खूब रन भी बनाए.

ईशान किशन

ईशान किशन को साल 2023 में खराब अनुशासन की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. हालांकि ईशान ने इसके बाद खूब मेहनत की और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा (517) रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी कर ली. उन्हें टी-20 विश्व कप 2026 के लिए चुना गया है.

---विज्ञापन---

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बाद वह अपनी इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए. हालांकि शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय वनडे टीम में वापसी की. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन भी किया.

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’ के बाद अब रोहित और विराट का अगला मैच कब? जानिए पूरी डिटेल

शुभमन गिल

लिस्ट में आखिरी नाम शुभमन गिल का आता है, शुभमन गिल लंबे समय से भारतीय टी-20 टीम से दूर चल रहे थे. हालांकि एशिया कप 2025 से ठीक पहले गिल की वापसी भारतीय टी-20 टीम में उपकप्तान के तौर पर हुई. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भाग लिया. हालांकि फिर टी-20 विश्व कप 2026 के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वजह उनकी खराब फॉर्म रही.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए बनी घरेलू क्रिकेट में वापसी यादगार, सचिन का महारिकॉर्ड ध्वस्त, रोहित ने भी वॉर्नर की बराबरी

First published on: Dec 25, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.