---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए इन टीमों में होगी लड़ाई! मिल सकती है तगड़ी रकम

IPL 2025 Mega Auction: अब से कुछ ही दिन में फैंस को आईपीएल के मेगा ऑक्शन का रोमांच देखने को मिलेगा, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आईपीएल टीमों में जंग देखने को मिल सकती है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Nov 19, 2024 10:18
Mohammed Shami
Mohammed Shami

IPL 2025 Mega Auction: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी जमकर धूम मचाते हैं। आईपीएल के पिछले कुछ सालों में शमी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, जहां उन्होंने कई विकेट झटके हैं। शमी भले ही आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस उन्हें रिटेन नहीं करती है तो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को बड़ी रकम मिलने की संभावना है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर, जो मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

आईपीएल में मोहम्मद शमी पहले केकेआर कैंप का हिस्सा थे। हालांकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जल्द ही टीम से रिलीज कर दिया गया। अगर केकेआर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिटेन नहीं करने का फैसला करता है, तो संभावना है कि केकेआर शमी को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा देगा। ध्यान रहे कि शमी ने अपना अधिकांश घरेलू क्रिकेट ईडन गार्डन्स में ही खेला है, जो केकेआर का घरेलू मैदान है। यह केकेआर को शमी के लिए बड़ी बोली लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन्हें मिला मौका

पंजाब किंग्स (PBKS)

मोहम्मद शमी ने पंजाब किंग्स के साथ एक सफल कार्यकाल पूरा किया है, जहां वो 2019 सीजन में इस टीम के साथ थे। तब शमी ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। उनका अनुभव उन्हें फिर से पंजाब में जगह दिला सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मोहम्मद शमी का मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप के लिए एक अच्छा विकल्प बना सकता है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की बॉलिंग यूनिट उनके पतन का मुख्य कारण थी। अगर आरसीबी शमी को अपने खेमे में लाने में सफल हो जाती है तो यहां मोहम्मद सिराज और शमी की एक विस्फोटक गेंदबाजी जोड़ी बन सकती है। हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि गुजरात आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले इस तेज गेंदबाज को रिलीज करता है या नहीं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में महंगा बिकेगा ये क्रिकेटर! रणजी में लगा रहा विकेटों की झड़ी

First published on: Nov 19, 2024 10:18 AM

संबंधित खबरें