IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन का मंच इस बार सऊदी अरब के शहर जेद्दा में सजने वाला है। सभी टीमें मेगा ऑक्शन के लिए कमर कस चुकी हैं। कई फ्रेंचाइजी इस बार अपने नए कप्तान की तलाश में भी उतरने वाली हैं। इस बार मेगा ऑक्शन कई मायनों में खास है। क्योंकि इस बार केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। लंबे अरसे बाद ये खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे। हालांकि इन स्टार खिलाड़ियों के अलावा कुछ युवा खिलाड़ी भी ऑक्शन में भाग लेंगे। यहां हम उन 15 युवा खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जो इस बार मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले हैं। कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां करोड़ों की बोली भी खर्च कर सकती हैं।
इन 15 खिलाड़ियों पर लग सकती है बोली
आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी हैं, जो 13 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन का भाग होंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को भी मेगा ऑक्शन में जगह दी गई है। गजनफर ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट अपने नाम किया था। तीन मैच की सीरीज में उन्होंने 8 विकेट झटके थे।
नाम- उम्र
अल्लाह गजनफर – 19 गेंदबाज
अवनीश अरावेली – 19 विकेटकीपर
आंद्रे सिद्धार्थ- 18 बैटर
संस्कार रावत – 19 विकेट कीपर
क्वेना मफाका- 18 गेंदबाज
आयुष म्हात्रे – 17 बैटर
नमन तिवारी – 19 गेंदबाज
हार्दिक राज – 19 आल-राउंडर
किरण चोरमले – 19 बैटर
फ़रीदून दाऊदजई- 19 गेंदबाज
विजय कुमार – 19 गेंदबाज
वैभव सूर्यवंशी – 13 बैटर
चेतन शर्मा – 19 गेंदबाज
यजस शर्मा – 19 आल-राउंडर
समर्थ नागराज – 19 गेंदबाज
इन फ्रेंचाइजियों को कप्तान की तलाश
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने अपने नियामित कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन नहीं किया, जबकि एलएसजी ने केएल राहुल को रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं दी थी। इसके अलावा पंजाब किंग्स भी अपने नए कप्तान की तलाश में ऑक्शन में उतरने वाली है।
🚨 13 Year Old Vaibhav Suryavanshi from Bihar is the Youngest to be shortlisted for IPL 2025 Mega Auction 🚨 pic.twitter.com/mPtkW4Xac5
— Sports Culture (@SportsCulture24) November 15, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय टीम के आगे ढेर हुए अफ्रीकी शेर, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो