---विज्ञापन---

अब अश्वगंधा से खत्म होगा Corona, काशी हिंदू यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने बनाई नई दवा

हाल ही हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि अश्वगंधा के जरिए Corona वायरस को सफलतापूर्वक रोका जा सकता है। भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक शोध टीम ने इस बात का खुलासा किया है। टीम ने बताया कि अश्वगंधा से प्राप्त हुआ एक खास […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 21, 2023 16:00
Share :
COVID 19,COVID Cases,EG 51 in UK,EG.5.1,EG.5.1 in UK,Eris,New Coronavirus Variant,New COVID Variant,New COVID-19 Variant,New Variant EG.5.1 in UK,New Variant Eris,UK,UK Health Security Agency

हाल ही हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि अश्वगंधा के जरिए Corona वायरस को सफलतापूर्वक रोका जा सकता है। भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक शोध टीम ने इस बात का खुलासा किया है। टीम ने बताया कि अश्वगंधा से प्राप्त हुआ एक खास तत्व सीधे उन प्रोटीन पर हमला करता है, जिनसे कोरोना वायरस का निर्माण होता है। विश्वविद्यालय की इस नई खोज को अंतरराष्ट्रीय जर्मन पेटेंट प्रदान किया गया है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुताबिक, अश्वगंधा से प्राप्त एक नए एंटीवायरल अणु, सोमिनोन, ने कोरोना वायरस के संबंध में उल्लेखनीय रूप से 96 प्रतिशत सफलता हासिल की है। सोमिनोन के अद्वितीय गुणों की पहचान करने और उनका दोहन करने के लिए यह अनुसंधान दल पिछले तीन वर्षों से अथक प्रयास कर रहा है। इस महत्वपूर्ण सफलता ने एक ऐसी प्रणाली के विकास को प्रेरित किया है, जो कोरोना वायरस के अस्तित्व के लिए आवश्यक तीन महत्वपूर्ण प्रोटीन को निशाना बनाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हमारे दिमाग में छिप सकता है HIV वायरस, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम को मिला जर्मन पेटेंट

कोविड पर सेन्टर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स, तथा प्राणी विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, के शोधकतार्ओं ने एक महत्वपूर्ण खोज की है। इसके तहत सार्स सीओवी-2 वायरस के विरुद्ध सोमिनोन फाइटोमोलेक्यूल की त्रि-लक्ष्य एंटीवायरल गतिविधि की पहचान की गई है, जिसके लिए बीएचयू को जर्मन पेटेंट प्रदान किया गया है। प्रो. परिमल दास के नेतृत्व वाली शोधकर्ताओं की टीम में प्रशांत रंजन, नेहा, चंद्रा देवी, डॉ. गरिमा जैन और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भाग्यलक्ष्मी महापात्र शामिल हैं।

---विज्ञापन---

विश्वविद्यालय का कहना है कि इस शोध को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट मिलना एंटीवायरल अनुसंधान के क्षेत्र को आगे बढ़ाने की शोध टीम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह Corona वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम है। यह पेटेंट कोविड-19 के लिए प्रभावी उपचार विकसित करने में अभिनव दृष्टिकोण और शोध के संभावित प्रभाव को परिलक्षित करता है।

परियोजना के प्रमुख अन्वेषक प्रो. परिमल दास ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हम सोमिनोन पर अपने शोध के लिए दूसरा अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त करने पर रोमांचित हैं। यह Corona Virus का मुकाबला करने के प्रयासों में एक मील का पत्थर है। हमें उम्मीद है कि हमारे निष्कर्ष एंटीवायरल थेरेपी के विकास में योगदान देंगे और अंतत: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि बीएचयू का सेन्टर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स तथा प्राणी विज्ञान विभाग, आणविक जीव विज्ञान और आनुवंशिकी के क्षेत्र में अपने अत्याधुनिक शोध के लिए प्रसिद्ध है। यह नवीनतम उपलब्धि वैज्ञानिक उत्कृष्टता के प्रति उनके अटूट समर्पण और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए अभिनव समाधानों की उनकी अथक खोज की एक पहल है।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jun 21, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें