---विज्ञापन---

AI टूल, जो टेक्स्ट को स्पीच और वीडियो में कर देते हैं कन्वर्ट; आप भी बना सकते हैं अपना काम आसान

AI Tools: convert text to speech with the help of Artificial Intelligence Tools: बात चाहे टाइपिंग की हो, फोटो बनाने की हो या फिर बॉस को इम्प्रेस करने के लिए प्रेजेंटेशन बनाने की, अब कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपके ये सब काम करने के लिए आपका असिस्टेंट है न...।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 16, 2023 20:08
Share :

जमाना तकनीक का है और आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जिंदगी को पहले से कई गुणा आसान बना दिया है। इस तकनीक के इस्तेमाल से एक ओर वर्क प्रोडक्टिविटी बढ़ती ही है, वहीं यह दूसरे गैर जरूरी काम भी आसानी से पूरा करने में मददगार साबित हो रही और इसके बाद यूजर्स प्रॉब्लम सॉल्विंग और क्रिएटिविटी पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। चाहे बात टाइपिंग की हो, फोटो बनाने की हो या फिर बॉस को इम्प्रेस करने के लिए प्रेजेंटेशन बनाने की, अब कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपके ये सब काम करने के लिए आपका असिस्टेंट है न…। आज हम आपको उन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप टेक्स्ट को स्पीच में बदल सकते हैं। ये पांच टूल हैं बेहद अहम…

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स में सबसे पहले बात करते हैं मर्फ की। यह एक ऐसा टूल है, जो टेक्स्ट को स्पीच या वॉयस ओवर में बदल देता है। इसे प्रोडक्ट डेवलपर्स, पॉडकास्टर्स, एजुकेटर्स और बिजनेस लीडर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस टूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की 15 भाषाओं में 100 आवाज उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें: Free Wi-Fi के चक्कर में हैक हो सकता है Smartphone, ऐसे करें खुद का बचाव

  2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सिंथेसिस टूल की मदद से टेक्स्ट को वीडियो में भी कन्वर्ट किया जा सकता है, टूल टेक्स्ट टू वीडियो (TTV) टेक्नोलॉजी पर काम करता है। खास बात यह है कि इस टूल की मदद लेकर वीडियो बनाने के लिए कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती। सबसे पहले असली दिखने वाले 69 में से किसी एक अवतार चयन करना होगा और फिर स्क्रिप्ट टाइप करें। इसके बाद यह टूल उसे हाई क्वालिटी वीडियो बनाकर दे देगा। इस टूल में 254 वायस स्टाइल भी उपलब्ध हैं।
  3. ऐसा ही एक टूल क्रिस्प है। यह ऑडियो ऑप्टिमाइजेशन टूल है ऑनलाइन मीटिंग के वक्त पीछे से आने वाली आवाजों को रोकने का काम करता है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि रिकॉर्डिंग एकदम फुल क्वालिटी वाली। फायरफ्लाइज की मदद से मीटिंग्स के दौरान नोट्स लेने की भी समस्या नहीं रहेगी। इससे पूरी मीटिंग आसानी से रिकॉर्ड हो सकती है।

    और पढ़ें: सेक्स वर्कर्स की एलन मस्क से शिकायत, कहा- पैसे लेने के बाद भी पूरा नहीं किया वादा

  4. चौथा महत्वपूर्ण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल फोटोज से संबंधित है। फोटोज जेनरेट करने के लिए images.ai वेबसाइट पर जाएं, जो ओपन सोर्स स्टेबल डिफ्यूजन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जैसी फोटो चाहिए, उसका की-वर्ड सर्च बार में डालते ही वेबसाइट तुरंत आपकी अपेक्षित फोटो प्रोवाइड करा देगी।
  5. इसके अलावा प्लस (+) एआई टूल की मदद से प्रेजेंटेशन भी बेहद आसानी से बनाई जा सकती है। यह टूल आपके लिखे कंटेंट को स्लाइड्स में बदल देता है। इस प्रेजेंटेशन को आप आसानी से एडिट कर सकते हैं।

नए-नए गैजेट्स की जानकारी हासिल करने के लिए लॉग ऑन करें

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 16, 2023 08:08 PM
संबंधित खबरें